ठंड में नहीं आएगा कंपकपी का ख्याल, 60% की छूट वाले गीजर को खरीदकर ले आएं अपने घर
इस सर्दी अगर आप गीजर लाने की सोच रहे हैं, तो ये जानकारी आपके काफी काम आने वाली है. इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल जारी है. इस सेल में गीजर पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में कम कीमत में गीजर घर लाने का आपके पास एक अच्छा मौका होगा.;
नई दिल्लीः इस समय अमेजॉन पर 'The Great Indian Festival Sale 2024' जारी है. इस सेल में होम अप्लायंस से लेकर इलेक्ट्रोनिक और जरुरी सामान पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
सर्दियां आने वाली हैं. ऐसे में सुबह उठकर ठंडे पानी से नहाने का ख्याल शरीर में कंपकपी छोड़ देता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजॉन पर चल रही इस सेल में वॉटर हीटर पर 56 प्रतिशत की छूट मिल रही है. अगर आप भी वॉटर हीटर खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो ये मौका आपके पास अच्छा है. आज हम आपके लिए इस सेल में मिल रहे गीजर पर डिस्काउंट की जानकारी लेकर के आए हैं.
1. 25 लीटर के गीजर पर 51 प्रतिशत की छूट
Racold Eterno Pro के इस 25 लीटर वाले गीजर में कई खूबियां मिलने वाली हैं. इस मॉडल वेरिएंट का साइज 38.5WX 51.7H होने वाला है. टाइटेनियम प्लस टेक्नोलॉजी से लैस. स्टील टैंक और साफ पानी देने में ये गीजर आपकी मदद करने वाला है. आप इस गीजर को अपने घर पर लाकर बिजली पर भी 30 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं.
2. Havells Adonia Spin 25-Litre पर 41 प्रतिशत की छूट
Havells के Adonia Spin 25-Litre पर सेल के माध्यम से 41 प्रतिशत की छूट ऑफर की जा रही है. इस गीजर में Whirlflow टेक्नोलॉजी पेश होने वाली है. इसमें मैग्नीशियम एनोड रोड का इस्तेमाल किया गया है. जो पानी गरम करने में काफी प्रभाव डालने वाला है. सेल में मिल रहे 41 प्रतिशत डिस्काउंट में 12 हजार 950 रुपये में दिया जा रहा है. 25 लीटर कैपेसिटी, 50.8 वॉट डायमेंशन, शॉक सेफ प्लग सुरक्षा के लिए इस गीजर में पेश किया गया है.
3. 47 प्रतिशत के क्रॉम्प्टन का गीजर 5 स्टार रेटिंग से लैस
अमेजॉन सेल में क्रॉम्पटन के गीजर पर 47 प्रतिशत की छूट मिल रही है. 2000 वॉट की पावर की मदद से पानी को काफी तेजी से गर्म करने में ये आपकी मदद करने वाला है. ऑफिस जानें में अगर देरी हो रही हो और समय रहते पानी गर्म करते नहाना चाहते हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें मिलने वाली खूबिययों की अगर बात करें को मेटल की बॉडी काफी मजबूती देती है. इसमें हाई टेक 3 लेवल की प्रोटकेशन जो सुरक्षा में भी खास बनाती है. सुरक्षा के लिए भी कई फीचर्स जैसे ऑटोमैटिक थर्मल कट-आउट, इलेक्ट्रिक शॉक से बचाव, पानी को ओवर हीट यानी अधिक गर्म होने पर खुद बंद हो जाएगा.
4. बजाज के 15 लीटर गीजर पर 60 प्रतिशत की छूट
Bajaj New Shakti Neo 15 लीटर वर्टिकल स्टोरेज वॉटर हीटर पर सेल के दौरान 60 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. वॉल माउंटेड होने के साथ-साथ इसमें कई फीचर्स जैसे ग्लास लाइन्ड इनर टैंक, Titanium Armour टेक्नोलॉजी मिलने वाली है. कई बार पानी के अधिक गर्म होने के कारण शरीर जल जाता है. लेकिन इस गीजर को खरीदने पर ऐसा नहीं होगा. इसमें टेंपरेचर की लिमीट 50 डिग्री सेल्सियस तक ही रहने वाली है. ऐसे में इससे काफी सुरक्षा में किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं होगा. कीमत की अगर बात करें तो इसे 60 प्रतिशत छूट के बाद 5,299 रुपये में बेचा जा रहा है.