इस वीकेंड पढ़ें 1971 के युद्ध पर 8 बेस्ट बुक, जिनके कारण बांग्लादेश का हुआ था उदय
1971 में हुए युद्ध के बाद बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी मिली थी. ऐसे में इस पर कई बुक, कई डॉक्यूमेंट्रीज छप चुके हैं. जिसमें कई परेसप्शन आपको पढ़ने को मिल जाएंगे.;
1971 का वो वॉर जो बांग्लादेश को मुक्त करने के रूप में भी जाना जाता है. यह वार काफी महत्वपूर्ण था क्योंकी इसके कारण बांग्लादेश पाकिस्तान से आजाद हुआ था. इस वॉर को कई बुक में और डॉक्यूमेंट्री के जरिए एनेलाइज्ड किया है. इसमें शामिल कई घटनाएं जैसे रणनीतियों और पर्सनल एक्सपीरिएंस के एक परेप्शन आपको मिल जाएंगे.
अगर आप इस वॉर के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं तो हम आपके लिए 8 ऐसी बुक्स की जानकारी लेकर के आए हैं जिसमें बांग्लादेश में हुए युद्ध और बांग्लादेश के निर्माण की जानकारी मिल जाएगी.
1. The Blood Telegram: Nixon, Kissinger, and a Forgotten Genocide by Gary J. Bass
The Blood Telegram इस बुक में आपको 1971 में हुए वॉर में अमेरिका की इंवोल्वमेंट की जानकारी मिलने वाली है. इसमें आपको राष्ट्रपति निक्सन और उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, हेनरी किसिंजर द्वारा लिए गए विवादास्पद निर्णयों और कैसे उनकी नीतियों ने संघर्ष के दौरान किए गए अत्याचारों में योगदान दिया इसकी अच्छी जानकारी मिलने वाली है.
2. Dead Reckoning: Memories of the 1971 Bangladesh War by Sarmila Bose
इस किताब की लेखक सरमिला बोस ने इसे लिखते हुए कई चुनौतियों का सामना किया. युद्ध की जटिलताओं को समझने के लिए उनका काम विवादास्पद और आवश्यक दोनों है.
3. Witness to Surrender by Siddiq Salik
सिद्दीक सालिक द्वारा लिखी गई किताब है. सिद्दीक एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर रह चुके हैं, जो उस समय ढाका के पतन के गवाह रहे है. इस किताब में उनका पाकिस्तान में पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण की ओर ले जाने वाली घटनाओं पर एक अनूठी नज़र प्रदान करता है.
4. 1971: A Global History of the Creation of Bangladesh
बांग्लादेश के निर्माण की अगर कुछ कहानी के बारे में आप जानना चाहते हैं तो श्रीनाथ राघवन द्वारा लिखी गई इस किताब को आप पढ़ सकते हैं. उनकी इस किताब पर अच्छी तरह से रिसर्च की गई है. दक्षिण एशिया से परे युद्ध के प्रभाव का एक व्यापक नजरिया प्रदान करती है.
5. The Great Betrayal: India, Pakistan, and the Creation of Bangladesh
The Great Betrayal को इयान टैलबोट और गुरहरपाल सिंह द्वारा लिखा गया है. इसमें आपको भारत-पाकिस्तान के बीच के बिगड़ते हुए संबंधों और बांग्लदाेश के निर्माण पर इसका क्या प्रभाव पड़ा इसकी जानकारी मिलने वाली है.
6. A Stranger in My Own Country: East Pakistan
इस किताब में आपको खादिम हुसैन राजा का युद्ध से पहले के महत्वपूर्ण सालों के दौरान पूर्वी पाकिस्तान में उनके अनुभव की एक पाकिस्तानी मिलीट्री का स्पष्ट नजरिया मिलने वााला है. किताब में पेश किया गया नजरिया सशस्त्र बलों द्वारा सामना किए जाने वाले आंतरिक संघर्षों और चुनौतियों पर प्रकाश डालता है.
7. The Unfinished Memoirs
The Unfinished Memoirs बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबु रहमार की बायोग्राफी. उनकी ये बायोग्राफी 1975 में हुई उनकी हत्या से पहले लिखी गई थी.. इसमें आपको उनके जीवन, उनके पॉलिटीकल करियर और स्वतंत्रता आंदोलन की ओर ले जाने वाली घटनाओं की जानकारी मिलेगी.
8. Mukti Bahini
मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) जे.एफ.आर. जैकब द्वारा लिखी गई इस किताब में बांग्लादेश की मुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका पढ़ने को मिलने वाली है. युद्ध के दौरान भारतीय पूर्वी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ रहे जैकब ने स्वतंत्रता सेनानियों के अभियानों, रणनीतियों और बहादुरी का विस्तृत विवरण दिया है.