ठंड में घर का काम बना सिरदर्द? ये 5 देसी हैक्स कर देंगे आपका काम आसान और नहीं लगेगी सर्दी

सर्दियों का मौसम आते ही रजाई, स्वेटर और गरमागरम चाय तो साथ आ जाती है, लेकिन घर के काम… वो भी ठिठुरते हाथों के साथ! कभी कपड़े सुखाने की टेंशन, कभी ठंडा फर्श, तो कभी गैस पर रखा खाना जल्दी ठंडा हो जाना. अगर आपको भी लगता है कि ठंड में घर का काम किसी एडवेंचर से कम नहीं, तो टेंशन छोड़िए. यहां हम लाए हैं सर्दियों से जुड़े 5 मजेदार और काम के हैक्स, जो न सिर्फ आपका वक्त बचाएंगे बल्कि काम को थोड़ा आसान और बहुत सुकूनभरा बना देंगे.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 13 Jan 2026 6:00 PM IST

सर्दियों का मौसम जितना आरामदायक लगता है, उतना ही घर का काम करते वक्त मुश्किल भी हो जाता है. ठंडे फर्श पर चलना, बर्फ जैसे पानी से बर्तन धोना और कपड़े सुखाने की टेंशन- सब मिलकर सिरदर्द बन जाते हैं. ऐसे में अगर बिना ज्यादा मेहनत किए काम आसान हो जाए और ठंड भी कम लगे, तो क्या बात है!

इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए हम लाए हैं 5 देसी विंटर हैक्स, जो न सिर्फ आपके रोज़मर्रा के घरेलू काम को आसान बना देंगे, बल्कि सर्दी से भी राहत दिलाएंगे. 

कपड़े जल्दी सुखाने का जुगाड़

बालकनी में कपड़े सुखाते वक्त उनके पास एक सूखा तौलिया टांग दें. यह नमी सोख लेगा और कपड़े जल्दी सूख जाएंगे-बिना धूप की मिन्नत किए.

बर्तन धोते वक्त हाथ नहीं जमेंगे

ठंडे पानी में बर्तन धोते वक्त हाथ जमना एक सामान्य परेशानी है. इसे दूर करने के लिए गुनगुने पानी में एक-दो बूंद नारियल तेल मिला लें. इसके चलते हाथ सूखेंगे नहीं और ठंड भी कम लगेगी.

बिस्तर आसानी से होगा गर्म

सर्दियों की सबसे आम परेशानी है कि बिस्तर ठंडा रहता है. ऐसे में जल्दी से नींद भी नहीं आती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. बस सोने से 10 मिनट पहले खाली प्लास्टिक बोतल में गरम पानी भरकर रजाई में रख दें और फिर देखें कमाल.

चाय-कॉफी देर तक कैसे गर्म रखें

सर्दियों में गर्म चीजें जल्दी ठंडी हो जाती हैं. खासतौर पर चाय और कॉफी. इसके लिए आप ये हैक्स आजमा सकते हैं. बस कप के नीचे सूखा कपड़ा या रूमाल रख दें. गर्मी धीरे-धीरे निकलेगी और चाय ठंडी होने में समय लेगी.

फर्श जल्दी सुखाने का तरीका

सर्दी के मौसम में पोछे के बाद फर्श सूखने में काफी समय लगता है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप देसी हैक आजमा सकते हैं. इसके लिए पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक डाल दें. इससे फर्श जल्दी सूखेगा और ठंडे पैर फिसलेंगे भी नहीं.

Similar News