Begin typing your search...

अब Peppa Pig को देखने से बच्चों को क्यों रोक रहे पेरेंट्स? अच्छी नहीं गंदी चीजें सिखा रहा ये शो

Peppa Pig बच्चों का पसंदीदा कार्टून है, जो कई सालों से छोटे बच्चों का एंटरटेनमेंट कर रहा है, लेकिन हाल ही में कुछ पेरेंट्स ने इसे लेकर चेतावनी दी है. सोशल मीडिया पर मम्मी Kelly Arvan ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनका तीन साल का बेटा इस शो को देखकर नई गलत आदतें सीखने लगा है.

अब Peppa Pig को देखने से बच्चों को क्यों रोक रहे पेरेंट्स? अच्छी नहीं गंदी चीजें सिखा रहा ये शो
X
( Image Source:  instagram-@officialpeppa )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 Jan 2026 11:54 AM IST

बच्चों का चहेता कार्टून Peppa Pig अब कई पेरेंट्स के लिए टेंशन का कारण बनता जा रहा है. जो शो कभी मासूम मनोरंजन और सीख का जरिया माना जाता था, उसी पर अब सवाल उठ रहे हैं. पेरेंट्स का कहना है कि इस कार्टून के कुछ डायलॉग्स और किरदारों का बिहेवियर बच्चों में गलत आदतें और रूखा रवैया पैदा कर रहा है.

इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कई माता-पिता ने खुलकर बताया कि उनके बच्चे Peppa Pig देखकर ऐसी बातें और हरकतें सीख रहे हैं, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आईं. इसी वजह से कई घरों में इस शो पर बैन तक लगा दिया गया है.

बच्चों पर शो का असर

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, Kelly ने अपने TikTok अकाउंट @kellyarvan पर बताया कि शुरू में उन्हें कई लोगों ने कहा था कि वह अपने बच्चे को यह शो न दिखाए, लेकिन कैली ने बात नहीं मानी. इसके बाद जब तकरीबन एक महीने पबले उनका बेटा अजीब बातें करने लगा, तो कैली को समझ आया कि बाकि पेरेंट्स की बात सच है.

'तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त नहीं'

दरअसल कैली का बेटा अक्सर लोगों से कहने लगा कि 'तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त नहीं हो'. ऐसे में जब वह पूछती कि आखिर वह यह कहां से सीख रहा है, तो वह कुछ नहीं बोलता. ऐसे में कैली ने बेटे को सिखाया कि इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए.

शो में सुनी Rude बातें

कैली ने बताया कि एक दिन टीवी पर Peppa Pig शो चल रहा था. तब उन्होंने शो में “तुम अब मेरे सबसे अच्छे दोस्त नहीं हो” वाली बात सुनी, जिसके बाद ने तुरंत टीवी बंद कर दिया और अपने बेटे को समझाया कि अब वह शो नहीं देखेगा.

क्या बोले यूजर्स?

यह वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसके कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी. जहां एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा' वह इस बात से पूरी तरह से सहमत है कि Peppa Pig बच्चों को गलत बिहेवियर सिखाता है. इसलिए मैं अपने बच्चों को इस शो से दूर रखती हूं.' वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट में कहा '“Peppa Pig बदमाश है. मैंने अपने बच्चों को यह शो देखने से तब रोक दिया जब मैंने उनकी एनर्जी में बदलाव देखा.” हालांकि कुछ ने कहा कि यह सिर्फ Peppa Pig की वजह नहीं, बल्कि बच्चों का प्राकृतिक व्यवहार सीखने का हिस्सा है.

Peppa Pig के बारे में

Peppa Pig का पहला एपीसोड 2004 में आया था. अब यह 180 देशों में प्रसारित हो चुका है और 40 भाषाओं में अनुवादित है. शो ने किताबों, खिलौनों और दो थीम पार्कों तक को जन्म दिया. Peppa Pig का ग्लोबल साम्राज्य अब £1 बिलियन से अधिक का मूल्य रखता है.

जबकि Peppa Pig बच्चों का पसंदीदा शो है, कई पेरेंट्स ने इसे बच्चों के लिए अनुचित पाया है. शो के किरदारों की बर्ताव शैली से बच्चे नई आदतें सीख सकते हैं, जो पेरेंट्स के लिए चिंता का कारण बन रही हैं. यह मामला बताता है कि बच्चों के टीवी शो पर ध्यान देना और सही सामग्री चुनना अब पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गया है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख