खतरे में IT Engineers की नौकरी! Zoho फाउंडर का दावा- AI छीन लेगा कोडिंग जॉब्स
Coding Jobs: ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन और जोहो कॉर्पोरेशन के श्रीधर वेम्बू ने बड़ी छंटनी की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि एआई की मदद से कोडिंग करने आसान हो गया है. आने वाले समय में कोडिंग की जॉब पर बड़ा खतरा मंडरा सकता है. AI की 90 फीसदी कोडिंग लिख लेगा इसके बाद कर्मचारियों की आवश्यकता खत्म हो जाएगी.;
Coding Jobs: आर्टिफशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने हमारी जिंदगी को बेहद आसान कर दिया है. एआई की मदद से हम अपने स्कूल-कॉलेज के असाइनमेंट तैयार करने से लेकर ऑफिस तक के काम को कुछ मिनटों में पूरा कर लेते हैं. हर सेक्टर में एआई बेस्ट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल प्रोफेशनल कामों में किया जा रहा है जो कि कंपनियों के लिए बड़े फायदे की डील है. लेकिन एआई की वजह से लाखों नौकरियां गई हैं, पहले भी इसको लेकर नौकरी जाने की चिंता जाहिर की गई थी. अब एआई की वजह से कोडिंग जॉब को लेकर भविष्यवाणी की गई है
ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन और जोहो कॉर्पोरेशन के श्रीधर वेम्बू ने बड़ी छंटनी की चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि एआई भविष्य में मैनुअल कोडिंग की आवश्यकता को लगभग समाप्त कर देगा. इससे बड़ी संख्या में कोडिंग जॉब जाने वाली हैं. AI की 90 फीसदी कोडिंग लिख लेगा इसके बाद कर्मचारियों की आवश्यकता खत्म हो जाएगी.
कोडिंग जॉब पर खतरा
ज़ोहो के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने भविष्यवाणी की है कि एआई कोडिंग से जुड़े प्रोग्रामिंग कार्य का 90 प्रतिशत हिस्सा अपने हाथ में ले लेगा. वेम्बू ने एक्स पर लिखा, 'जब लोग कहते हैं कि 'एआई 90 प्रतिशत कोड लिखेगा' तो मैं इससे सहमत हो जाता हूं, क्योंकि प्रोग्रामर जो लिखते हैं उसका 90 प्रतिशत 'बॉयलर प्लेट' होता है.'
उन्होंने कहा, 'प्रोग्रामिंग में आवश्यक जटिलता है और फिर बहुत सारी 'आकस्मिक जटिलताएं' होती हैं और यह मिथिकल मैन मंथ से बहुत पुरानी ज्ञान की बात है.' एआई आकस्मिक जटिलता को प्रभावी ढंग से दूर करता है, फिर भी मुख्य चुनौतियों से निपटने के लिए मानवीय विशेषज्ञता आवश्यक बनी हुई है. एआई पहले से खोजे गए पैटर्न को नष्ट कर सकता है. क्या यह पूरी तरह से नए पैटर्न खोज सकता है?"
ये भी पढ़ें :Reels में हीरो और Maths में जीरो Gen Z! बेंगलुरु CEO का दावा-क्लास 5 के सवाल में भी फेल
सैम ऑल्टमैन का बयान
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कोडिंग जॉब को लेकर चिंता जाहिर की. एक इंटरव्यू में ऑल्टमैन ने कहा, एआई मॉडल के विकास से सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की जरूरत कम हो सकती है. ऑल्टमैन ने कहा, सॉफ्टवेयर इंजीनियर कुछ समय के लिए बहुत अधिक काम करेगा और फिर एक समय ऐसा आएगा, जब हमें शायद कम सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की आवश्यकता होगी.
ऑल्टमैन ने आगे कहा कि कई कंपनियों में, कम से कम आधा कोड पहले से ही AI द्वारा लिखा जा रहा है. उन्होंने कहा, .मुझे लगता है कि कई कंपनियों में, यह अब शायद 50 प्रतिशत से अधिक हो गया है, उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि अगली छलांग 'एजेंटिक कोडिंग' बढ़ता जा रहा है.