चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान कैसे जाए भारतीय टीम, जब खुलेआम घूम रहा मोस्ट वांटेड आतंकी

Zakir Rehman Lakhvi: मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है. जिस लखवी को जेल में होना चाहिए, वह जिम में अपनी सेहत बना रहा है. वह लाहौर में खुलेआम घूम रहा है. ऐसे में भारतीय टीम चैपिंयस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान कैसे जाए...;

( Image Source:  X )

Zakir Rehman Lakhvi: भारत ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. इससे पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भड़क उठे हैं. उनका कहना है कि जब अन्य टीमें पाकिस्तान आ सकती हैं तो भारत क्यों नहीं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह भी प्रस्ताव दिया कि भारत के सभी मैच लाहौर में होंगे. यहां वह अपना मैच खेलने के बाद वापस अपने देश लौट भी सकती है, लेकिन हाल ही में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसने पाक को बेनकाब कर दिया है.

लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी ने अपना हुलिया और नाम बदल लिया है. उसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक वीडियो में वह जिम में कसरत करते हुए भी दिखाई देता है.

जेल की जगह जिम में पसीना बहा रहा लखवी

जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान की जेल में होना चाहिए, लेकिन वह खुलेआम घूम रहा है. जिस लाहौर में भारत को मैच खेलने के लिए पाकिस्तान बुला रहा है, उसी शहर में लखवी जिम में अपनी सेहत बना रहा है. हालांकि, दुनिया की नजरों में पाकिस्तान ने लखवी को जेल भेजा हुआ है.

लखवी को संयुक्त राष्ट्र ने घोषित किया आतंकी

लखवी को संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से आतंकी घोषित किया गया है. उसके वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पाकिस्तान किस मुंह से भारत को अपने यहां चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए बुला रहा है. अगर भारतीय टीम को कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

आतंकी हमलों को कैसे भूल सकता है भारत?

पाकिस्तान में भारतीयों का खून बहाने वाले लोगों की मौज है. वे यहां खुलेआम घूम सकते हैं. पाकिस्तान चाहती है कि भारत उसके यहां चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए आए, लेकिन आतंकी हमलों के जख्म को भूल जाए... तो यह कैसे संभव है?

मुंबई आतंकी हमले की लिखी स्क्रिप्ट

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 26/11 मुंबई आतंकी हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब को लखवी ने ही ट्रेनिंग दी थी. इसे चाचू के नाम से जाना जाता है. इसने ही मुंबई में आतंकी हमलों की पूरी स्क्रिप्ट लिखी थी और 10 आतंकियों को मुंबई भेजा था.

लखवी को सुनाई गई थी 15 साल की सजा

पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले के बाद लखवी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाद में उसे जमानत दे दी गई. चार साल पहले टेरर फंडिंग मामले में लखवी को 15 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन आज वह खुलेआम घूम रहा है और वीडियो बनवाकर वायरल कर रहा है. इससे यह बात साफ हो गई कि पाकिस्तान कभी नहीं सुधर सकता है. वह आतंकियों का पनहगार कल भी था, आज भी है और आगे भी रहेगा..

भारत में किन हमलों में शामिल रहा लखवी?

लाल किला पर 22 दिसंबर 2000 को हुए हमले में दो जवानों समेत तीन लोगों की जान चली गई. वहीं, रामपुर में 1 जनवरी 2008 को हुए हमले में सात सीआरपीएफ जवानों और एक आम नागरिक की जान चली गई.  इसके अलावा, मुंबई हमले में 166 व्यक्तियों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जिसमें 25 विदेशी नागरिक भी शामिल थे. इन सभी हमलों में लखवी का ही हाथ था.

Similar News