'ये उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं है... ये हिंदूराष्ट्र का मुंबई है', नितेश राणे का गरजता बयान- VIDEO

18 मई 2025 को मुंबई के दहिसर वेस्ट स्थित गणपत पाटिल नगर में दो परिवारों के बीच हुई हिंसक भिड़ंत में तीन लोगों की जान चली गई. इस खूनी झड़प में राम गुप्ता (50), उनके बेटे अरविंद गुप्ता (23) और हमीद शेख (49) की मौत हो गई. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 28 May 2025 7:01 PM IST

18 मई 2025 को मुंबई के दहिसर वेस्ट स्थित गणपत पाटिल नगर में दो परिवारों के बीच हुई हिंसक भिड़ंत में तीन लोगों की जान चली गई. इस खूनी झड़प में राम गुप्ता (50), उनके बेटे अरविंद गुप्ता (23) और हमीद शेख (49) की मौत हो गई. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

इस वारदात के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे खुद पीड़ित गुप्ता परिवार से मिलने पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन और स्थानीय विधायक भी मौजूद थे। मीडिया से बात करते हुए राणे ने कहा कि “हम यहां मंत्री या विधायक बनकर नहीं, एक हिंदू बनकर आए हैं. ये हमारे हिंदूराष्ट्र का मुंबई है। हम किसी को ये हिम्मत नहीं करने देंगे। ये उनके अब्बा का लाहौर या पाकिस्तान नहीं है. राणे का ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

क्या है पूरा मामला?

गणपत पाटिल नगर में रहने वाले शेख और गुप्ता परिवारों के बीच पिछले कई सालों से छोटी-छोटी बातों पर विवाद चलता आ रहा था. 18 मई की शाम दोनों परिवारों के बीच कहासुनी बढ़ी और देखते ही देखते तलवारों व हथियारों से लैस होकर वे आमने-सामने आ गए. हिंसा में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने अब तक कई आरोपियों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है.

Similar News