लंच ब्रेक में ऑफिस बुलिंग का शिकार हुई महिला ऑडिटर, रेडिट पर सुनाई अपमान की दास्तान; पूछा- HR को बताऊं या चुप रहूं?

एक 23 साल की ऑडिटर ने Reddit पर अपने कार्यस्थल पर हुई बुलीइंग का दर्द साझा किया. लंच ब्रेक के दौरान सहकर्मियों ने उसके काम पर तंज कसा और एक सहयोगी ने उसे 'कुत्ता' कहकर अपमानित किया, जिस पर बाकी लोग हंस पड़े. इस घटना ने युवती को मानसिक रूप से आहत और असुरक्षित महसूस कराया. उसने सोशल मीडिया पर पूछा कि क्या उसे HR से शिकायत करनी चाहिए या चुप रहना चाहिए.;

( Image Source:  META AI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 4 Dec 2025 6:18 PM IST

Workplace bullying India, Toxic work environment: वर्कप्लेस बुलिंग का एक नया मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दुनियाभर में कंपनियों के लिए यह एक गंभीर चिंता है, क्योंकि इससे मानसिक तनाव, नींद की समस्या, थकान, चिंता और अवसाद जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. हाल ही में 23 साल की एक ऑडिटर ने अपने ऑफिस के अनुभव को Reddit पर साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह लंच ब्रेक उनके लिए एक बुरे सपने जैसा साबित हुआ.

युवती के मुताबिक, जब वह लंच कर रही थीं तो सामने बैठे कुछ सहकर्मी मज़ाक में ऑडिट से जुड़े जोक्स कर रहे थे. तभी एक सहयोगी ने अचानक कहा, “हमारे पीछे कु*ते बैठा दिए हैं." यह सुनकर बाक़ी लोग ज़ोर से हंसने लगे और उनका ध्यान भी उनकी ओर खींचा.

'ऑफिस दोबारा कैसे जाएं'

युवती ने लिखा, “फिर वो शख्स बिना शर्म हंसते हुए बोला- अरे, मैंने तो देखा ही नहीं कि वो यहीं बैठी है. इस घटना ने ऑडिटर को बेहद असहज और अपमानित महसूस कराया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस बुलिंग ने उनकी चिंता बढ़ा दी है और अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ऑफिस दोबारा कैसे जाएं.

"मुझे इस मामले की शिकायत HR से करनी चाहिए या नजरअंदाज कर देना चाहिए "

युवती ने यूज़र्स से राय मांगी, “क्या मुझे इस मामले की शिकायत HR से करनी चाहिए या इसे नजरअंदाज कर देना चाहिए? आज किसी तरह मैंने खुद को रोका कि मेरी आंखों से आंसू न निकलें, लेकिन यह सब मेरे लिए मुश्किल होता जा रहा है."

वर्कप्लेस बुलिंग और टॉक्सिक ऑफिस कल्चर दुनियाभर में एक गंभीर समस्या बन चुकी है. कई रिसर्च बताती हैं कि बुलिंग से कर्मचारियों में मेंटल डिस्टरेस, एंग्जायटी, डिप्रेशन और नींद की समस्याएं तक पैदा हो सकती हैं. भारत में भी कॉरपोरेट और प्रोफेशनल वर्कप्लेस में जूनियर कर्मचारियों को सीनियर या सहकर्मियों द्वारा ह्यूमिलिएट करना आम शिकायतों में शामिल है.

Similar News