रेस्टोरेंट में लगी थी लंबी लाइन, महिला ने निकाली ट्रिक; जोमैटो का इस तरह किया इस्तेमाल

सोशल मीडिया पर एक महीला ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों के कारण लाइफ कितनी आसान हो गई. इस पर अपना एक्सपीरिेंस शेयर किया. महिला का कहना है कि एक रेस्तरां के बाहर काफी लंबी लाइन लगी थी. उसे मूवी के लिए लेट हो रहा था, तो उसने तरकीब निकाली और जोमैटो से खाना ऑडर कर उसे अपनी कार में बैठकर खाया. महिला द्वारा बताई गई ये तरकीब सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जॉमैटो और स्विगी के कारण अपना पसंदीदा खाना मिनटों तक खाना और उसका आनंद लेना आसान हो गया है. इससे आप रेस्तरां जहां भीड़ है. वहां जाने से बचते हैं. इससे काफी समय बचाया जा सकता है. बेशक आप इसका इस्तेमाल लंबी लाइनों से बचने के लिए भी कर सकते हैं. जैसा बेंगलुरु में रहने वाली एक महिला ने किया.

जानकारी के अनुसार बेंगलरु में रहने वाली एक महिला फेमस टिफिन रूम (CTR) पहुंची. वहां पहुंचते ही उन्होंने देखा की काफी लंबी लाइन लगी हुई है. जिसमें काफी देर तक उन्हें वेट करना पड़ता. लेकिन इससे बचने के लिए उन्होंने एक अनूठा तरीका निकाला है. जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया यूजर्स के साथ भी शेयर किया. उनकी इस तरकीब की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी हो रही है.

लंबी लाइन से बचने की निकाली ट्रिक

सोशल मीडिया पर @artbyahbuna नाम की एक महिला ने बताया कि उन्होंने एक मूवी देखने के लिए पहुंचना था. लेकिन वह रेस्तरां में खाना-खाना चाहते थे. लेकिन रेस्तरां में काफी लंबी लाइन लगी थी. इस लाइन के कारण उन्हें काफी इंतजार करना पड़ता. लेकिन उसी समय एक तरकीब उन्होंने निकाली और जो वो रेस्तरां में खाना चाहती थी उसे उन्होंने जोमैटो पर ऑडर कर दिया.

उन्होंने अपना ऐप पर अपना डिलीवरी एड्रेस रेस्तरां के ठीक बाहर वाली गली बताया. हालांकि जोमैटो पर एड्रैस डालने के बाद महज 25 मिनटों में उनके यहां डोसा डिलीवर हो गया. ऐसा करके रिजर्व टेबल पर बैठने के लिए 40 मिनट से भी ज्यादा समय को बचाया.

डिलीवरी बॉय ने किया विश

वहीं एक्स पर पोस्ट कर महिला ने अपना एक्सपीरिएंस बताया और बताया कि डिलीवरी बॉय भी रास्ते को देखकर काफी हैरान हो गया. लेकिन ऑडर पहुंचाते समय उसने महिला को मैरी क्रिसमस विश किया. यूजर ने बताया कि इस तरह टाइम बचा कर उन्होंने अपनी कार में आराम से बैठकर शांति से खाना खाया और अपनी मूवी के लिए भी समय से पहुंचे. हालांकि महिला की इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किए हैं.

लाखों लोगों ने देखी महिला की पोस्ट

महिला की इस पोस्ट को लाखों लोग देख चुके हैं. अब तक 103K से भी ज्यादा व्यूज पोस्ट पर मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने पोस्ट पर रिएक्ट किया और कहा यूजर ने कहा कि वाह क्या आइडिया है सर जी, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि जब आप अपने दीमाग का 100 प्रतिशत तक इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कुछ यूजर्स ने कहा कि हमने भी पहले कभी ऐसा किया हुआ है. उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए. एक यूजर ने बताया कि मैं कभी कबार ऐस करता हूं जब होटल के पास से निकलकर जाता हूं और मेरे पास रुकने और खरीदारी का समय न हो.

Similar News