Begin typing your search...

ब्रायन एडम्स के म्यूजिक कॉन्सर्ट में फैन को पैंट में करना पड़ा पेशाब, जोमैटो के CEO से की शिकायत

मुंबई में हाल ही में एक कॉन्सर्ट हुआ. वहां पर गए एक फैन ने जोमैटो के सीईओ को शिकायत कि की वहां पर शौचालय की कमी थी, जिसकी वजह से उसे अपनी पैंट में ही पेशाब करना पड़ा. ब्रायन एडम्स ने अपने 'सो हैप्पी इट हर्ट्स' वर्ल्ड टूर के तहत मुंबई में शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसमें उन्होंने भारतीय प्रशंसकों का दिल जीता.

ब्रायन एडम्स के म्यूजिक कॉन्सर्ट में फैन को पैंट में करना पड़ा पेशाब, जोमैटो के CEO से की शिकायत
X
( Image Source:  Social Media- Linkedin )

हाल ही में मुंबई में आयोजित ब्रायन एडम्स के कॉन्सर्ट में शौचालय की कमी के वजह से एक व्यक्ति को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस व्यक्ति ने आयोजकों पर निशाना साधते हुए बताया कि कार्यक्रम स्थल पर केवल तीन शौचालय थे, जबकि वहां 1,000 से ज्यादा लोग मौजूद थे. मधुमेह के मरीज शेल्डन अरंजो ने एक ओपन लेटर के जरिए से जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल और ईवीए ग्लोबल इवेंट्स को यह शिकायत भेजी. उन्होंने खुलासा किया कि इस कमी के वजह से उन्हें अपनी पैंट में पेशाब करना पड़ा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मुंबई में हाल ही में 13 दिसंबर को जोमैटो और EVA ग्लोबल इवेंट्स ने एक म्यूजिक इवेंट आयोजित किया था. इसमें कनाडाई सिंगर ब्रायन एडम्स भी पहुंचे थे.

शेल्डन अरंजो ने अपनी गंदी पैंट की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर शेयर की और कहा कि उन्हें इससे कोई शर्मिंदगी नहीं है क्योंकि वे मूत्र असंयम (Urinary Incontinence) से पीड़ित हैं. उन्होंने बताया कि वह कॉन्सर्ट के दौरान शौचालय के पास दौड़े, लेकिन वहां लंबी लाइने लगी हुईं थी. बाद में फिर वह एक और शौचालय के तरफ भागे, लेकिन वहां भी उन्हें एंट्री नहीं दी गई क्योंकि वह अन्य कैटेगरी के टिकटधारकों के लिए था.

आखिरी में गंदी हो गई पैंट

शेल्डन ने बताया कि लास्ट में उन्हें अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए एक पेड़ के पास जाना पड़ा, जिससे वह अपनी पैंट गंदे होने से बचा सके, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्होंने अपनी पैंट को गंदा कर दिया. उन्होंने कॉन्सर्ट के शौकिया प्रबंधन के बारे में भी कई शिकायतें सुनीं, जैसे शौचालयों में लंबी लाइनें, खाद्य स्टॉल्स की कमी और पेमेंट सिस्टम की जटिलताएं.

शेल्डन ने की अपील

शेल्डन ने आयोजकों से अपील की कि अगली बार जब अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का आयोजन किया जाए, तो शौचालय और अन्य व्यवस्थाओं का बेहतर ध्यान रखा जाए ताकि किसी को भी ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े.

उन्होंने लास्ट में लिखा, "शुक्र है कि ब्रायन एडम्स की परफॉर्मेंस ने इस मुश्किल शाम को अच्छा बना दिया. यह कोई बड़बड़ाहट नहीं है, बल्कि एक मदद की पुकार है." ब्रायन एडम्स ने अपने 'सो हैप्पी इट हर्ट्स' वर्ल्ड टूर के तहत 13 दिसंबर को मुंबई में शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसमें उन्होंने भारतीय प्रशंसकों का दिल जीता.

अगला लेख