20 लाख रुपये दो और 'चीफ ऑफ स्टाफ' बनो, ये कैसी नौकरी दे रहा है Zomato?
जोमैटो ने चीफ ऑफ स्टाफ पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है. कंपनी ने अनोखा विज्ञापन निकाला है, जिसमें उम्मीदवार को नौकरी पाने के लिए खुद 20 लाख रुपये देने होंगे. साथ ही उसे एक साल तक बिना सैलरी के काम करना होगा. सभी इस अनोखे जॉब ऑफर को देखकर हैरान हो गए हैं. सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है.

Zomato: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने अपने कंपनी में भर्ती के लिए नौकरी निकाली है. कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने एक विज्ञापन एक्स पर शेयर किया है, जिसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
जोमैटो ने चीफ ऑफ स्टाफ पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है. कंपनी ने अनोखा विज्ञापन निकाला है, जिसमें उम्मीदवार को नौकरी पाने के लिए खुद 20 लाख रुपये देने होंगे. साथ ही उसे एक साल तक बिना सैलरी के काम करना होगा. सभी इस अनोखे जॉब ऑफर को देखकर हैरान हो गए हैं. सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है.
जोमैटो का अनोखा जॉब ऑफर
दीपिंदर गोयल ने एक्स पोस्ट में एक विज्ञापन शेयर किया. गोयल ने लिखा कि मैं अपने लिए एक चीफ ऑफ स्टाफ तलाश रहा हूं. हालांकि यह जॉब के साथ मिलने वाले नॉर्मल फायदों वाली कोई पारंपरिक भूमिका नहीं है. यह ऑफर ज्यादातर लोगों के लिए बिल्कुल भी अट्रेक्टिव नहीं है. लेकिन इस पद के लिए कोई सैलरी नहीं मिलेगी. पहले एक साल में उम्मीदवार को ही 20 लाख रुपये देने होंगे. इसे पैसे का 100 फीसदी सीधे फीडिंग इंडिया को डोनेट कर दिया जाएगा. वहीं दूसरे साल से कैंडिडेट को 50 लाख की सैलरी दी जाएगी. लेकिन हम अभी सिर्फ 2 साल की शुरुआत में ही बात करेंगे.
कैंडिडेट को मिलेगा सीखने का मौका
दीपिंदर गोयल ने कहा कि कंपनी का यह जॉब ऑफर कैंडिडेट को सीखने का अवसर देगा. आवेदकों को अच्छी सैलरी की जगह सीखने के अवसर के लिए इस अवसर पर ग्रैब करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी इस नौकरी के लिए चुना जाएगा, उसको जोमैटो के हाई इंपैक्ट प्रोजेक्ट जैसे ब्लिंकिट, हाइपरप्योर और फीडिंग इंडिया के साथ काम करने का मौका मिलेगा. जिससे वह काफी कुछ सीख सकेंगे.
कैसे करें अप्लाई?
इस जॉब ऑफर में इच्छुक कैंडिडेट बिना बायोडेटा के अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए 200 शब्दों का कवर लेटर सीधे दीपिंदर गोयल यानी d@zomato.com पर भेजना होगा. सीईओ ने कहा कि ये मौका उन लोगों के लिए है, जिनके अंदर सीखने की भूख है. बता दें कि इस विज्ञापन को देखकर दीपिंदर गोयल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, बुरा विचार. सैलरी देना चाहिए. 3 महीने बाद अगर आपको लगता है कि कैंडिडेट सही नहीं है तो वह अपना बहुत सारा पैसा खो देगा और उसे खराब एक्सपीरियंस के अलावा कुछ नहीं मिलेगा. एक ने लिखा, इसे पढ़ने के बाद मुझे नारायण मूर्ति भी संत लगने लगे हैं.