7 मिनट की देरी से पहुंचा कैब ड्राइवर, महिला ने गाली देते हुए मुंह पर थूका, Video वायरल
वीडियो में केवल ऑडियो है और महिला की पहचान या ड्राइवर का चेहरा नहीं दिख रहा है. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के अलग अलग रिएक्शन आ रहे हैं. लोगों ने कहा कि महिला को बैन कर देना चाहिए. महिला को कहते हुए सुना जा सकता है कि कैब ड्राइवर 7 मिनट देर से पहुंचा जिस वजह से वह ऑफिस के लिए लेट हो गई.;
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला कैब ड्राइवर को गाली देती दिख रही है. वीडियो में महिला को कहते हुए सुना जा सकता है कि कैब ड्राइवर 7 मिनट देर से पहुंचा जिस वजह से वह ऑफिस के लिए लेट हो गई. अब सोशल मीडिया पर लोग महिला की आलोचना कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
वीडियो में केवल ऑडियो है और महिला की पहचान या ड्राइवर का चेहरा नहीं दिख रहा है. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के अलग अलग रिएक्शन आ रहे हैं. लोगों ने कहा कि महिला को बैन कर देना चाहिए.
वीडियो में क्या है?
वायरल हो रहे वीडियो में महिला कैब के अंदर बैठी है. वह ड्राइवर को गाली दे रही है और डांटते हुए दिखाई दे रही है. उसके गुस्सा होने के बावजूद ड्राइवर शांत बैठा है और बता रहा है कि वह ट्रैफिक की वजह से लेट हो गया. बहस के दौरान ड्राइवर ने आराम से कहा कि आप मेरी शिकायत कर दो. इसपर महिला ने चिल्लाते हुए कहा कि करूँगी मैं.
थोड़ी देर बहस होने के बाद महिला गाड़ी से बाहर निकलने लगी और उसने ड्राइवर पर थूक दिया. पूरी घटना के दौरान ड्राइवर ने अपना संयम बनाए रखा और चुपचाप इस झगड़े को रिकॉर्ड किया. वीडियो में महिला को कहते सुना जा सकता है कि लेट होने पर हर मिनट 2 रुपये चार्ज करते हो, कौन है तू. इसपर ड्राइवर ने कहा कि मैं ड्राइवर हूं.
ओला और उबर निकाले सॉलूशन
इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. मयंक नामक यूजर ने कहा कि लोगों को समय की कीमत भी सीखने की जरूरत है. सबसे पहले बुकिंग एक समय लेने वाला काम बन गया है. 4-5 मिनट बाद आपकी कैब बुक हो जाएगी. इसके अलावा, कई कैब ड्राइवर बुकिंग रद्द कर देते हैं, जिससे अक्सर यात्री निराश हो जाते हैं. फिर कई बार बुकिंग के बाद अगर कैब देर से आती है तो और भी निराशा होती है. ओला और उबर को वेटिंग टाइम और बुकिंग टाइम का सॉलूशन निकालना चाहिए.
महिला को करें बैन
ईश्वर नामक यूजर ने लिखा कि इस महिला को सभी कैब सर्विस से बैन कर देना चाहिए. यह कैब कंपनियों की जिम्मेदारी है कि वे अपने ड्राइवरों को ऐसे ग्राहकों से बचाएं. ओला और उबर अपने ड्राइवरों को सपोर्ट करें.