भारतीयों से इतनी नफरत क्यों? पहले कहा तुम गंदी हो फिर, अस्पताल में शख्स ने इंडियन मूल की नर्स पर किया क्रूर हमला
फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित वेस्ट अस्पताल में भारतीय मूल की 67 वर्षीय नर्स लीलाम्मा लाल पर बेरहमी से हमला किया गया, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोटें और फ्रैक्चर हो गया. इस घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर आक्रोश बढ़ गया है और कड़े सुरक्षा उपायों की मांग की जा रही है.;
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 67 वर्षीय भारतीय मूल की नर्स पर हुए क्रूर हमले के बाद आरोपी ने कोर्ट में विवादित बयान दिया. सुनवाई के दौरान, जब एक पुलिस अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ गवाही दी, तो उसने नस्लीय टिप्पणी करते हुए कहा, 'भारतीय बुरे होते हैं. मैंने अभी एक भारतीय डॉक्टर को बुरी तरह पीटा. इस बयान ने न सिर्फ हमले की गंभीरता को उजागर किया, बल्कि नस्लीय भेदभाव और भारत विरोधी भावनाओं को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 फरवरी को आरोपी स्टीफन स्कैंटलबरी (33) ने लीलाम्मा लाल पर हमला किया और नस्लभेदी टिप्पणी करते हुए कहा, 'भारतीय बुरे हैं. मैंने अभी-अभी एक भारतीय डॉक्टर की पिटाई की है. कोर्ट की सुनवाई में पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय की सार्जेंट बेथ न्यूकॉम्ब ने गवाही दी कि हमले के बाद स्कैंटलबरी बिना शर्ट के अस्पताल से भाग गया, जबकि उसके शरीर से मेडिकल उपकरण अभी भी जुड़े थे. साथ ही, उसने नस्लीय रूप से भड़काऊ बयान भी दिए.
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले में नर्स लीलाम्मा लाल को कई गंभीर फ्रैक्चर हुए, खासकर चेहरे पर। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि उनके चेहरे की "हर हड्डी" टूट गई थी. हमले के तुरंत बाद आरोपी स्टीफन स्कैंटलबरी को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर हत्या के प्रयास और घृणा अपराध बढ़ाने का आरोप लगाया गया.
अधिकारियों ने बताया कि स्कैंटलबरी को फ्लोरिडा के बेकर अधिनियम के तहत मानसिक स्वास्थ्य संकट के कारण अस्थायी रूप से अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि, इस हमले ने अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं फिर से खड़ी कर दी हैं. घटना के बाद, लाल के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग जुटे. स्वास्थ्य कर्मियों पर हमलों के खिलाफ सख्त कानून की मांग को लेकर शुरू की गई याचिका पर महज दो दिनों में 9,500 से अधिक हस्ताक्षर हो चुके हैं.
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत विरोधी बयानबाजी के बढ़ते खतरों पर चिंता जताई। संगठन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'फ्लोरिडा के एक अस्पताल में एक मरीज द्वारा भारतीय मूल की नर्स लीला लाल पर हमला किया गया। आरोपी ने नस्लीय टिप्पणी की – 'भारतीय बुरे हैं.' भारत विरोधी बयानबाजी से जान का खतरा बढ़ रहा है। इसे रोका जाना चाहिए.'