कौन हैं M Niranjana Murthy? पुलिस ने नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में किया गिरफ्तार, कर्नाटक सरकार कर चुकी है सम्मानित

बेंगलुरु में योग गुरु एम निरंजना मूर्ति को एक युवती के यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़िता का आरोप है कि जब वह नाबालिग थी, तभी से मूर्ति ने उसका शोषण शुरू किया और बाद में पदक दिलाने का झांसा देकर संबंध बनाए. पुलिस ने मूर्ति के खिलाफ BNS और POCSO एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और जांच जारी है.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 Sept 2025 11:14 PM IST

Yoga Guru M Niranjana Murthy Arrested: बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को योग गुरु और Sunshine The Yoga Zone के संस्थापक-निदेशक एम निरंजन मूर्ति को गिरफ्तार किया. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक नाबालिग छात्रा का यौन शोषण किया और बाद में पदक दिलाने का झांसा देकर संबंध बनाए. 19 वर्षीय युवती ने 30 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी.

आरोप है कि मूर्ति ने 17 साल की उम्र से ही उसका यौन उत्पीड़न शुरू कर दिया था. पुलिस ने मूर्ति के खिलाफ BNS की धारा 69 (धोखाधड़ी से यौन संबंध) और 75(2) (यौन उत्पीड़न) तथा POCSO एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया है.

कब और कैसे हुआ शोषण?

FIR के अनुसार, पहला यौन शोषण 2023 में थाईलैंड प्रतियोगिता के दौरान हुआ, जिसके बाद पीड़िता ने कॉम्पिटिटिव योग छोड़ दिया. 2024 में वह मूर्ति के योग सेंटर से जुड़ी, जहां आरोप है कि मूर्ति ने बार-बार उसे पदक और स्टेट लेवल सिलेक्शन का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला. अगस्त 2025 में कथित तौर पर एक बार फिर यौन शोषण और असफल प्रयास की घटना हुई.

कौन हैं योग गुरु एम निरंजन मूर्ति?

योग गुरु M निरंजन मूर्ति कर्नाटक योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन (KYSA) के सेक्रेटरी-जनरल रह चुके हैं. उन्होंने भारत की राष्ट्रीय योग टीम की 12 बार कप्तानी की है. उनके पास योग में पीएचडी है. कर्नाटक सरकार ने उन्हें लाइफ अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया था.

Similar News