रिंकू मजूमदार कौन हैं, जिससे 61 साल की उम्र में शादी करने जा रहे BJP नेता दिलीप घोष? ना-ना करते हां कर गए बंगाली बाबू

Dilip Ghosh Marriage: दिलीप और रिंकू आज शाम सात फेरे लेने वाले हैं. ये शादी बेहद सादगी के साथ एक निजी समारोह में होने वाली है. वहां केवल दिलीप के करीबी दोस्त ही होंगे.;

Dilip Ghosh Marriage
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 18 April 2025 10:50 AM IST

Dilip Ghosh Marriage: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर लीडर और पश्चिम बंगाल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिलीप घोष आज शुक्रवार यानी कि 18 अप्रैल को कोलकाता स्थित अपने घर में सात फेरे लेने वाले हैं.

61 वर्षीय दिलीप घोष अब तक शादी नहीं की हैं और न ही उनका कोई संतान है. लंबे समय से राजनीतिक जीवन में सक्रिय रहने के बाद दिलीप घोष की शादी की खबर ने सभी को चौंका दिया है. लेकिन सबके दिलों में एक ही सवाल है, कौन है दिलीप घोष की होने वाली दुल्हनिया. तो बता दें कि दिलीप घोष जिसके साथ सात जन्मों के लिए फेरे लेने वाले हैं, उनका नाम है रिंकू मजूमदार.

कौन हैं रिंकू मजूमदार?

दिलीप घोष की होने वाली पत्नी का नाम रिंकू मजूमदार है, जो लंबे समय से बीजेपी की सक्रिय सदस्य रही हैं. उन्होंने पार्टी के कई संगठनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं, जैसे कि बीजेपी महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और हथकरघा प्रकोष्ठ (Handloom Cell).

पहले से तलाकशुदा हैं रिंकू

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रिंकू मजूमदार पहले से तलाकशुदा हैं और उनका एक बेटा है जो कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में एक आईटी कंपनी में काम करता है.

IPL मैच में पहली बार दिखे थे साथ

3 अप्रैल को इडन गार्डन्स में एक आईपीएल मैच के दौरान रिंकू मजूमदार को दिलीप घोष के साथ देखा गया था, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि रिंकू ने घोष की मां पुष्पलता घोष से मुलाकात कर शादी के लिए उनका आशीर्वाद लिया था.

ना-ना करते हां कर गए बंगाली बाबू

खबर है कि दिलीप ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन बाद में अपनी मां के मनाने पर शादी के लिए मान गए. दिलीप के करीबी सूत्रों के अनुसार, उनकी मां चाहती थीं कि दिलीप शादी कर लें और परिवार शुरू करें. फिर वह अपनी बहू के साथ कुछ समय बिता सकेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

दिलीप घोष का विवादों से है पुराना नाता

हाल ही में दिलीप घोष एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुओं को आत्मरक्षा के लिए अपने घरों में हथियार रखने चाहिए. यह बयान उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोलते हुए दिया था.

उन्होंने कहा, 'लोग टीवी, फ्रिज और फर्नीचर तो खरीद रहे हैं, लेकिन घर में एक भी हथियार नहीं है. जब कुछ होता है, तो पुलिस को फोन करते हैं, लेकिन पुलिस नहीं बचाएगी.'

उन्होंने आगे कहा, '10 साल पहले लोग राम नवमी की शोभायात्रा के बारे में नहीं जानते थे. आज हर मोहल्ले में शोभायात्राएं निकल रही हैं, क्योंकि हिंदुओं को एकता की जरूरत समझ में आ रही है. भगवान भी कमजोर के साथ नहीं होता.'

Similar News