क्या अब अजित पवार के बेटों की होगी राजनीति में एंट्री? साल 2019 में बड़े बेटे ने बना ली थी दूरी, छोटे का नहीं हुआ 'डेब्यू'

Ajit Pawar के निधन के बाद क्या अब उनके बेटे राजनीति में सक्रिय होंगे? हालांकि बड़े बेटे ने साल 2019 में चुनाव लड़ा था.;

Ajit Pawar Son's

(Image Source:  X/ @Yadavshiva_171 )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

बुधवार को महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश को क्षति पहुंची जब खबर सामने आई कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया है. अजित पवार अपने प्लेन से बारामती राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेने गए थे, लेकिन लैंडिंग के दौरान ही उनका प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें अजित पवार समेत 6 लोगों की जान चली गई.

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अजित पवार के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? क्या उनके दोनों बेटे अब राजनीति में कदम रखेंगे? हालांकि बड़े बेटे का राजनीति में डेब्यू पहले ही हो चुका है. अब अजित पवार के दोनों बेटों पार्थ और जय की चर्चा होने लगी है.

कौन हैं पार्थ पवार?

महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चित पवार परिवार की अगली पीढ़ी के तौर पर पार्थ पवार ने साल 2019 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के टिकट पर मावल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्थ पवार को भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद उनका राजनीतिक सफर आगे नहीं बढ़ सका और वे सक्रिय राजनीति से लगभग पूरी तरह दूर हो गए.

पार्थ पवार की राजनीति में एंट्री को पवार परिवार की विरासत से जोड़कर देखा गया था, लेकिन फिलहाल वे राजनीतिक मंच से दूर हैं. चुनाव के बाद पार्थ पवार ने न तो कोई निर्वाचित पद संभाला और न ही किसी राजनीतिक दल में कोई औपचारिक जिम्मेदारी ली। बीते वर्षों में उनकी सार्वजनिक और राजनीतिक मौजूदगी बेहद सीमित रही है.

कौन हैं जय पवार?

महाराष्ट्र के प्रभावशाली पवार परिवार से ताल्लुक रखने वाले जय पवार, अजित पवार के छोटे बेटे हैं. अपने बड़े भाई पार्थ पवार के विपरीत, जय ने अब तक चुनावी राजनीति से दूरी बनाए रखी है और निजी सार्वजनिक जीवन जीना पसंद किया है. जय पवार मुख्य रूप से बिजनेस में सक्रिय हैं. वे अपना समय मुंबई और बारामती के बीच बिताते हैं और सार्वजनिक मंचों पर कम ही नजर आते हैं. जय पवार ने अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है और न ही किसी राजनीतिक दल में औपचारिक रूप से शामिल हुए हैं.

उन्होंने खुद को सक्रिय राजनीति से अलग रखा है. हालांकि जय पवार को कभी-कभार चुनावी प्रचार या पारिवारिक सार्वजनिक कार्यक्रमों में देखा गया है, लेकिन उनकी भूमिका केवल परिवार के समर्थन तक सीमित रही है. बारामती में पवार परिवार के मजबूत जनाधार के चलते जय पवार की राजनीतिक संभावनाओं को लेकर समय-समय पर अटकलें जरूर लगाई जाती रही हैं, लेकिन अब तक न तो उन्होंने कोई घोषणा की है.

Similar News