Shinde-Fadnavis-Pawar: कौन होगा महाराष्ट्र का CM, क्या गठबंधन धर्म का पालन करेगी BJP? NCP भी कर रही दावा

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर कयासों का बाजार गर्म है. देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे सीएम की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 132 और शिवसेना ने 57 सीटें जीती हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 24 Nov 2024 6:08 PM IST

Who Is Next CM Of Maharashtra: महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर हलचल तेज हो गई है. महायुति में शामिल तीनों दलों, बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी ने अपने-अपने नेताओं को सीएम पद का दावेदार बताया है. हालांकि, अंतिम फैसला बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को ही लेना है कि वह अपनी पार्टी का सीएम बनाएगी या गठबंधन धर्म का पालन करते हुए सहयोगी दलों के किसी नेता को यह पद सौंपेगी.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 288 सीटों में से 132 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी के 130 से ज्यादा सीटें जीतने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद के लिए दावा करना चाहिए.

'कोई भी फैसला लेने से पहले दो बार सोचेंगे'

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि अगर एकनाथ शिंदे की जगह किसी अन्य नेता को सीएम बनाया जाता है तो यह पार्टी की छवि के खिलाफ जा सकता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा यह सुनिश्चित करने में विश्वास करते हैं कि गठबंधन के सहयोगी दल बीजेपी पर भरोसा करें. भले ही वह पार्टी क्यों न हो... इसलिए हम कोई भी फैसला लेने से पहले दो बार सोचेंगे.


रिपोर्ट के मुताबिक, एकनाथ शिंदे ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए पूरे सूबे में 75 रैलियां की, जिसके उनकी सीटों की संख्या अविभाजित शिवसेना के द्वारा 2019 में जीती गई 56 सीटों से अधिक हो गई. उनकी कल्याणकारी योजनाओं ने महायुति गठबंधन के लिए सद्भावना पैदा की. 

दांव पर लगी थी फडणवीस की साख

बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद बीजेपी नेतृत्व का मानना था कि अगर उसे अपना मुख्यमंत्री चाहिए तो 130 से ज्यादा सीटें जीतनी होंगी. इस चुनाव में फडणवीस की साख दांव पर लगा हुआ था. शिवसेना और एनसीपी भी इस बात से भलीभांति परिचित है.

'उम्मीद है कि गठबंधन धर्म का पालन करेगी बीजेपी'

शिवसेना के एक नेता ने कहा कि यह सच है कि बीजेपी को सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के समर्थन की सख्त जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपने दम पर 130 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है.. फिर भी हमें उम्मीद है कि वे गठबंधन धर्म का पालन करेंगे... किसी की अनदेखी नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि वे एकनाथ शिंदे को सीएम के तौर पर देखना पसंद करेंगे.

एनसीपी ने सीएम पद पर ठोंका दावा

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि हमने बैठक की थी, जिसमें सभी विधायक आए हुए थे. इस बैठक में हमने तय किया कि सीएम का फैसला तीनों पार्टियां मिलकर करेंगी. अजित पवार भी सीएम बन सकते हैं, क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट अच्छा है.

सीएम पद पर फडणवीस और शिंदे ने क्या कहा?

चुनाव के बाद जब महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई तो देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनादेश महायुति के लिए है. मुख्यमंत्री को लेकर कोई विवाद नहीं है. सीएम पद और सरकार के गठन से जुड़े फैसले तीनों दल मिलकर लेंगे. वहीं, एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम साथ ही रहेंगे और महाराष्ट्र के लिए काम करेंगे. जिस तरह हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा, उसी तरह हम चर्चा के बाद आम सहमति बनाएंगे और सीएम चेहरे पर फैसला लेंगे.

Similar News