कौन हैं S Phangnon Konyak, जिन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप? सभापति से भी की शिकायत

S Phangnon Konyak: बीजेपी की महिला सांसद एस फांनोन कोन्याक ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल मेरे इतना करीब आ गए थे कि मैं असहज हो गई. इस मामले की शिकायत मैंने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर की है. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि कोन्याक कौन हैं, वे किस राज्य से हैं और उन्होंने अपने पत्र में क्या लिखा है. आइए जानते हैं...;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 Dec 2024 8:37 PM IST

Who Is S Phangnon Konyak : संसद में हुई धक्कामुक्की के बाद से देश का सियासी पारा हाई हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच, बीजेपी की एक महिला सांसद ने राज्यसभा सभापति को पत्र लिखकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की शिकायत की है. महिला सांसद का आरोप है कि राहुल गांधी उनके करीब आए, जिससे वे असहज हो गईं. इस दौरान राहुल ने चिल्लाना भी शुरू कर दिया. मैंने इसकी शिकायत राज्यसभा के सभापति से भी की है. आज जो कुछ भी हुआ है, वह बेहद दुखद है. ऐसा नहीं होना चाहिए.

बीजेपी महिला सांसद का नाम एस फांनोन कोन्याक है. उन्होंने कहा कि एसटी समुदाय से आने और महिला सदस्य होने के नाते उनके सम्मान और स्वाभिमान को राहुल गांधी ने गहरी ठेस पहुंचाई है. कोन्याक ने सभापति से सुरक्षा की भी मांग की.


कौन हैं एस फांनोन कोन्याक?

एस फांनोन कोन्याक नागालैंड से हैं. मार्च 2022 में वह राज्यसभा के लिए चुनी गईं. नागालैंड से राज्यसभा सांसद बनने वाली वह पहली महिला हैं. कोन्याक के नाम संसद के लिए लिए चुनी जाने वाली नागालैंड की दूसरी महिला होने का रिकॉर्ड भी है. उनसे पहले रानो एम शैजा 1977 में लोकसभा के लिए चुनी गईं थीं.


कोन्याक जुलाई 2023 से राज्यसभा की वाइस-चेयरपर्सन भी हैं. इस पद पर नियुक्त होने वालीं वह नागालैंड की पहली महिला हैं. उनका जन्म 5 फरवरी 1978 को हुआ. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा होली क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल दीमापुर से की है. इसके साथ ही, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज से इंग्लिड में एमए किया हुआ है.

कोन्याक ने राहुल गांधी के खिलाफ क्या आरोप लगाए हैं?

कोन्याक ने पत्र में लिखा, 'मैं शांतिपूर्वक विरोध कर रही थीं, तभी अचानक राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस सदस्य मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए अलग से रास्ता बनाया गया था. राहुल ने ऊंची आवाज में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मेरे साथ उनकी शारीरिक निकटता इतनी करीब थी कि एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बहुत असहज महसूस हुआ. मैं भारी मन से और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की निंदा करते हुए एक तरफ हट गई, लेकिन मुझे लगा कि किसी भी सांसद को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए.'

शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  आदिवासी सांसद बहन कोन्याक ने जो कुछ कहा है, वो सुनकर हमें बहुत पीड़ा हुई है. उन्होंने सभापति से शिकायत की है कि उनके साथ असभ्य और अमर्यादित व्यवहार किया गया है. वह सभापति के पास रोती हुई आईं थीं. क्या महिला आदिवासी सांसद के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा? मां-बहन-बेटी का सम्मान भारत की प्राथमिकता रही है, लेकिन महिला आदिवासी सांसद के साथ ऐसे व्यवहार की कोई कल्पना कर सकता है क्या? राहुल गांधी और कांग्रेस को क्या हो गया है?

'SC/ST एक्ट के तहत राहुल के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर'

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति  (SC/ST) अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए, क्योंकि उन्होंने  एक महिला और आदिवासी सांसद पर हमला किया था. इसके अलावा, संसद परिसर में एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए भी एक और मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

Similar News