पिछले जन्म में शिवाजी थे PM मोदी, ऐसा कहने वाले कौन हैं भाजपा सांसद Pradeep Purohit? मचा बवाल
ओडिशा के बारगढ़ से भाजपा सांसद प्रदीप पुरोहित के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. संसद के बजट सत्र के दौरान पुरोहित ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे.;
छत्रपति शिवाजी महाराज और मुगल शासक औरंगजेब को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच, ओडिशा के बारगढ़ से भाजपा सांसद प्रदीप पुरोहित के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. संसद के बजट सत्र के दौरान पुरोहित ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जहां इसे शिवाजी महाराज की विरासत और सम्मान से जोड़कर देखा जा रहा है.
बीजेपी सांसद ने दिया विवादित बयान
मंगलवार को लोकसभा में बोलते हुए प्रदीप पुरोहित ने कहा कि उनकी एक संत से मुलाकात हुई थी, जिन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी अपने पूर्व जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि मोदी जी ने महाराष्ट्र सहित पूरे भारत को विकास और प्रगति की ओर ले जाने के लिए पुनर्जन्म लिया है.
सदन में हंगामा, कांग्रेस ने बताया शिवाजी का अपमान
पुरोहित के बयान के तुरंत बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई. कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने इस बयान को शिवाजी महाराज का अपमान करार देते हुए, इसे महाराष्ट्र में शिव प्रेमियों की अस्मिता पर चोट बताया. उन्होंने बीजेपी को "शिवद्रोही" कहते हुए तत्काल माफी मांगने की मांग की.
ये भी पढ़ें :'नागपुर हिंसा को लेकर सीएम फडणवीस ने सदन में 'छावा' फिल्म का किया जिक्र, कही ये बड़ी बात
सोशल मीडिया पर बहस जारी
सदन में पीठासीन दिलीप सैकिया ने विवादित बयान की जांच के बाद उसे कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया. हालांकि, इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक हलकों में नई बहस छिड़ गई है.
कौन हैं प्रदीप पुरोहित?
प्रदीप पुरोहित एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हैं, जो ओडिशा की बरगढ़ लोकसभा सीट से 2024 के राष्ट्रीय चुनाव में सांसद चुने गए. उन्होंने 251,667 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की, जो ओडिशा में सबसे अधिक वोट मार्जिन में से एक था.
राजनीतिक करियर की बात करें तो 2024: बरगढ़ से लोकसभा सांसद चुने गए. 2014: ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी के रूप में पदमपुर विधानसभा सीट से विधायक बने. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वाले पुरोहित, पार्टी के कई आंदोलनों और अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं. प्रदीप पुरोहित ने अपने सामाजिक जीवन की शुरुआत "बाल्को हटाओ, गंधमर्दन बचाओ" आंदोलन से की थी.