कौन है बिलेनियर रामा राजू मंटेना की बेटी Netra Mantena? उदयपुर में वामसी गडिराजू संग रचाएंगी शादी; देखें गेस्ट लिस्ट

वामसी को 2024 में फोर्ब्स की '30 अंडर 30' लिस्ट (फूड एंड ड्रिंक कैटेगरी) में शामिल किया गया था, जो उनकी यंग उम्र में मिली बड़ी सफलता का प्रमाण है. वे कोलंबिया यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट हैं और टेक वर्ल्ड में अपनी क्रिएटिविटी व लीडरशिप के लिए मशहूर हैं. नेत्रा और वामसी का रिश्ता न सिर्फ पर्सनल है, बल्कि प्रोफेशनल बैकग्राउंड के लिहाज से भी एकदम परफेक्ट मैच लगता है.;

( Image Source:  X Handle )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 Nov 2025 2:35 PM IST

नेत्रा मंटेना एक ऐसी यंग इंटरप्रेन्योर हैं, जिन्होंने अपने पिता की विरासत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. वे अमेरिका में रहने वाले अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी हैं. रामा राजू मंटेना इंजीनियस फार्मास्यूटिकल्स के चेयरमैन और सीईओ हैं, जो एक मल्टीनेशनल कंपनी चलाते हैं. उनकी कंपनी अमेरिका, स्विट्जरलैंड और भारत में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर्स के साथ हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर में करोड़ों डॉलर का कारोबार करती है.

नेत्रा खुद भी इस फैमिली बिजनेस का अहम हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी एजुकेशन व स्किल्स से कंपनी को नई दिशा दी है. वे न सिर्फ एक बिलियनेयर हेयर्स हैं, बल्कि एक फ्रीडम और अम्बिशयस महिला के रूप में जानी जाती हैं, जो बिजनेस की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं. उनके होने वाले पति वामसी गडिराजू भी किसी कम नहीं हैं. वामसी एक टेक एंटरप्रेन्योर हैं, जो न्यूयॉर्क बेस्ड कंपनी सुपरऑर्डर के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) हैं. यह कंपनी मल्टी-लोकेशन रेस्टोरेंट्स को डिलीवरी, टेकअवे और रोजमर्रा के ऑपरेशंस को आसान बनाने वाली एक इनोवेटिव प्लेटफॉर्म है.

23 नवंबर 2025 को है शादी  

वामसी को 2024 में फोर्ब्स की '30 अंडर 30' लिस्ट (फूड एंड ड्रिंक कैटेगरी) में शामिल किया गया था, जो उनकी यंग उम्र में मिली बड़ी सफलता का प्रमाण है. वे कोलंबिया यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट हैं और टेक वर्ल्ड में अपनी क्रिएटिविटी व लीडरशिप के लिए मशहूर हैं. नेत्रा और वामसी का रिश्ता न सिर्फ पर्सनल है, बल्कि प्रोफेशनल बैकग्राउंड के लिहाज से भी एकदम परफेक्ट मैच लगता है. दोनों ही बिजनेस और इनोवेशन की दुनिया से जुड़े हैं. उनकी शादी 23 नवंबर 2025 को उदयपुर की पिछोला झील के बीच स्थित जग मंदिर आइलैंड पैलेस में होगी, जो एक राजसी और रोमांटिक लोकेशन है. यह कपल की जिंदगी का नया अध्याय होगा, जो वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बन चुका है. 

शादी में कौन-कौन होगा शामिल?

स्टार्स की लंबी लाइन, परफॉर्मेंस का धमाकायह शादी सिर्फ एक फैमिली इवेंट नहीं, बल्कि एक हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी गैदरिंग है, जहां बॉलीवुड के सितारे, हॉलीवुड के पॉप आइकन्स और यहां तक कि पॉलिटिकल फिगर्स भी पहुंच रहे हैं. पूरा समारोह चार दिनों का है – 21 नवंबर से शुरू होकर 24 नवंबर तक चलेगा. इसमें संगीत, मेहंदी, बारात और ट्रेडिशनल रिचुअल्स के साथ-साथ ग्रैंड परफॉर्मेंस और एंटरटेनमेंट का इंतजाम है. आइए, मेहमानों और परफॉर्मर्स की लिस्ट पर नजर डालें:

इंटरनेशनल गेस्ट्स और परफॉर्मर्स: जेनिफर लोपेज (जे.लो): मशहूर अमेरिकी सिंगर-सॉन्गराइटर, जो पहले ही भारत पहुंच चुकी हैं. वे इस शादी में स्पेशल परफॉर्मेंस देंगी, जो पूरे इवेंट को ग्लैमरस टच देगी. जे.लो का आगमन उदयपुर एयरपोर्ट पर देखने लायक था, जहां उन्होंने पपराजी को फ्लाइंग किस दिया. 

जस्टिन बीबर: कैनेडियन पॉप स्टार, जिनकी परफॉर्मेंस का इंतजार सबको है। वे संगीत नाइट में स्टेज संभालेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे, जो पहले ही भारत आ चुके हैं. उनका आना इस शादी को पॉलिटिकल एंगल देता है और सिक्योरिटी को और सख्त बनाता है. 

इंटरनेशनल डेज: साउथ अफ्रीकी डीजे ब्लैक कॉफी और डच डीजे टिस्टो (Tiësto) भी परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा, सर्कस ग्रुप सर्क डु सोलेइल की एक्ट्स और भारतीय डीजे अमन नागपाल की बीट्स भी इवेंट को हाई-एनर्जी बनाएंगी. 

बॉलीवुड स्टार्स और परफॉर्मर्स: पहले ही पहुंच चुके: वरुण धवन, शाहिद कपूर और कृति सेनन ने प्री-वेडिंग इवेंट्स में परफॉर्म किया है, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

शादी वाले दिन जो सेलेब्स शामिल हो सकते है: माधुरी दीक्षित, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, नोरा फतेही. ये सितारे अपनी डांस परफॉर्मेंस से गेस्ट्स को एंटरटेन करेंगे. इसके अलावा, जैकलीन फर्नांडिस जैसे अन्य स्टार्स भी लिस्ट में हैं. 

कुल मिलाकर, यह इवेंट बॉलीवुड की चमक-दमक और हॉलीवुड की ग्लोबल अपील का मिश्रण होगा, जहां ट्रंप जूनियर के आने से माहौल पहले ही गर्म हो चुका है. ये सभी मेहमान उदयपुर के आइकॉनिक वेन्यूज जैसे लीला पैलेस, ज़ेनाना महल, सिटी पैलेस और जगमंदिर पर शोबिज का जलवा बिखेरेंगे. सोशल मीडिया पर पहले ही प्री-वेडिंग फोटोज वायरल हैं, जो इसकी रौनक बयां कर रही हैं. 

शादी से पहले सुरक्षा के खास इंतजाम

उदयपुर की सजी-धजी तस्वीरउदयपुर पिछले कुछ सालों से सेलिब्रिटी वेडिंग्स का हॉटस्पॉट बन चुका है, और नेत्रा-वामसी की शादी इस लिस्ट में सबसे ऊपर आ रही है. इतने बड़े स्टार्स के आने से फैंस की उत्सुकता चरम पर है, इसलिए वेन्यू और आसपास के इलाकों में सिक्योरिटी के सख्त इंतजाम किए गए हैं. सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसीज, लोकल पुलिस और स्पेशल टीम्स तैनात हैं. पिछोला झील पर बोट मूवमेंट्स चेक हो रही हैं, जबकि होटल्स और पैलेस के आसपास बैरिकेड्स लगे हैं. डोनाल्ड ट्रंप जूनियर जैसे VVIPs की मौजूदगी से डिप्लोमैटिक-लेवल सिक्योरिटी है, जो पूरे शहर को हाई-अलर्ट मोड में डाल चुकी है. वेन्यू की डेकोरेशन अभी भी चल रही है. राजस्थानी हेरिटेज, फूलों की मालाओं, लाइट्स और मॉडर्न एलिमेंट्स का शानदार मेल. यह इवेंट न सिर्फ कपल के लिए यादगार होगा, बल्कि उदयपुर के टूरिज्म को भी बूस्ट देगा, क्योंकि हॉटल्स फुल कैपेसिटी पर चल रहे हैं. 

Similar News