बुजुर्ग ने धीरे चलने को कहा तो आगबबूला हुआ बाइक सवार, इतना पीटा की हो गई मौत
बीते कुछ दिन पहले हैदराबाद के अलवाल में हुए एक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जब 65 वर्षीय पीड़ित ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. अलवल पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत अलवल में बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पार कर रहा था. जब एक बाइक सवार युवक उसके पास से गुजरा, तो पैदल यात्री ने उसे धीमी गति से चलने की सलाह दी.;
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक बुजुर्ग पैदल यात्रा कर रहा था. इस दौरान तेज गति से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को यह कहा की धीमी गति से चलाओ तो बाइक सवार ने बुजुर्ग को पीट- पीट कर उसकी हत्या कर दी, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पता चला की बुजुर्ग की हत्या कैसे हुई है?
दरअसल, बीते कुछ दिन पहले हैदराबाद के अलवाल में हुए एक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जब 65 वर्षीय पीड़ित ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. अलवल पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत अलवल में बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पार कर रहा था. जब एक बाइक सवार युवक उसके पास से गुजरा, तो पैदल यात्री ने उसे धीमी गति से चलने की सलाह दी.
बुजुर्ग ने बाइक सवार से कहा- धीमा चलाओ
वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्साए बाइक सवार ने अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी और बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी. एक महिला, जो आरोपी की पत्नी बताई जा रही है, पीछे बैठी थी, जबकि एक बच्चा बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठा था.
हालांकि महिला ने उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह बुजुर्ग व्यक्ति की ओर तेजी से बढ़ा और उस पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं, उसने पैदल यात्री को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, जबकि राहगीरों ने यह घटना खौफनाक रूप से देखी. जब पीड़ित सिर में चोट लगने के कारण जमीन पर गिर पड़ा, तो बाइक सवार अपने वाहन की ओर बढ़ा और उसे खींचकर ले गया.
बुजुर्ग व्यक्ति को उसके परिवार द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है.