दुबई में तेजस क्रैश से पहले क्या कर रहे थे विंग कमांडर Namansh Syal? वीडियो आया सामने
दुबई एयरशो में तेजस क्रैश में शहीद हुए IAF पायलट विंग कमांडर नमन स्याल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे भारतीय और यूएई अधिकारियों के साथ मुस्कुराते हुए नजर आते हैं. कुछ ही घंटों बाद उनकी अंतिम उड़ान एक घातक एरोबैटिक Manoeuvre के दौरान क्रैश में बदल गई. हादसे ने उनके हिमाचल स्थित गांव में गहरा शोक फैला दिया है. IAF ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की है, जबकि विशेषज्ञ तकनीकी या नियंत्रण संबंधी कारणों की आशंका जता रहे हैं.;
Tejas Crash Dubai: दुबई एयरशो में हुए दर्दनाक तेजस क्रैश में जान गंवाने वाले भारतीय वायुसेना (IAF) के वीर पायलट Wing Commander नमन स्याल का एक वीडियो सामने आया है, जिसने देशभर में शोक की लहर और गहरा कर दी है. यह वीडियो उन्हें एयरशो के दौरान भारतीय और यूएई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिखाता है - कुछ ही घंटों बाद वही आयोजन उनकी आखिरी उड़ान साबित हुआ.
वायरल वीडियो में विंग कमांडर स्याल को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, यूएई में भारत के राजदूत दीपक मित्तल, और विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (गल्फ) असीम आर. महाजन के साथ खड़े देखा जा सकता है. वे मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवा रहे हैं, बिल्कुल सामान्य और आत्मविश्वास से भरे हुए. वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया, यह साफ नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से 17 नवंबर से शुरू हुए दुबई एयरशो के दौरान ही लिया गया था.
घातक Manoeuvre, और तेजस का अंतिम गोता
37 वर्षीय विंग कमांडर स्याल ने शुक्रवार को तेजस एलसीए Mk-1 उड़ाते हुए एयरशो में एक लो-लेवल एरोबैटिक Manoeuvre किया. इसी दौरान विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार से जमीन पर जा गिरा. टकराते ही आग और धुएं का एक बड़ा गुबार उठ गया - जिसने एक पल में पूरे आयोजन को शोक में बदल दिया.
हिमाचल के गांव में मातम
दुबई में हुए इस हादसे ने दूर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित उनके गांव में गहरा दुख पहुंचाया. खबर फैलते ही रिश्तेदार, पड़ोसी और गांव के लोग उनके पैतृक घर पर जुटने लगे. हर किसी के मन में एक ही सवाल - देश के इस बहादुर बेटे के साथ ऐसा क्यों हुआ? विंग कमांडर स्याल अपने पीछे एक IAF ऑफिसर पत्नी, छह साल की बेटी, और बुजुर्ग माता-पिता को छोड़ गए हैं. परिवार, एयरफोर्स और पूरा देश उनके इस बलिदान को हमेशा याद रखेगा.
दुर्घटना पर विशेषज्ञों के सवाल और आशंका
IAF ने कहा है कि दुर्घटना की सही वजह पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की जा रही है. डिफेंस एक्सपर्ट कैप्टन अनिल गौर (रिटायर्ड) ने समाचार एजेंसी ANI से कहा कि यह हादसा पायलट का कंट्रोल खो जाना, या G-Force के कारण ब्लैकआउट होने जैसी वजहों से भी हो सकता है - लेकिन यह सब सिर्फ अनुमान है. उन्होंने कहा कि सच्चाई तभी सामने आएगी जब कॉकपिट डेटा, फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर (CVR) की जांच पूरी हो जाएगी.
“पूरी व्यवस्था हिल गई है” - एयर मार्शल
एयर मार्शल संजय कपूर (रिटायर्ड) ने कहा कि इस घटना ने वायुसेना और सभी टेक्निकल टीमों को “गहराई से झकझोर” दिया है. उन्होंने कहा, “कारण मैकेनिकल हो सकता है, हो सकता है फ्लाय-बाय-वायर सिस्टम या कोई कंट्रोल सरफेस फेल हुआ हो. इस समय अनुमान लगाना गलत होगा… एक साथी को खोना बेहद दुखद है.”
वीर पायलट की आखिरी उड़ान
दुबई एयरशो में तेजस उड़ाते हुए विंग कमांडर नमन स्याल ने एक बार फिर दिखाया कि भारतीय वायुसेना के पायलट सिर्फ विमान नहीं उड़ाते - वे आकाश में देश की प्रतिष्ठा, तकनीक और क्षमता का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके जीवन का अंतिम वीडियो आज पूरे देश के लिए एक दर्दनाक याद बन गया है - मुस्कुराहट से शुरू होकर एक शोक में बदल जाने वाली कहानी.