Begin typing your search...

कौन थे Namansh Syal, जिनकी Dubai Airshow के दौरान Tejas Fighter Jet Crash में हुई मौत? जानें पूरी डिटेल

दुबई एयरशो में भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान प्रदर्शन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा निवासी 37 वर्षीय स्याल इस एयरशो में आठ मिनट का एरियल डिस्प्ले कर रहे थे, तभी विमान अचानक ऊंचाई खोकर जमीन पर गिरा और आग की लपटों में घिर गया. घटना के बाद IAF ने गहरी संवेदना व्यक्त की और कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS जनरल अनिल चौहान और हिमाचल CM सुखविंदर सुक्खू ने शोक जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.

कौन थे Namansh Syal, जिनकी Dubai Airshow के दौरान Tejas Fighter Jet Crash में हुई मौत? जानें पूरी डिटेल
X
( Image Source:  ANI )

Dubai Airshow Tejas Fighter Jet Crash Naman Syal: दुबई एयर शो में शुक्रवार को हुए दुखद हादसे में भारतीय वायुसेना के तेजस लड़ाकू विमान के पायलट, विंग कमांडर नमांश स्याल (Namansh Syal) का निधन हो गया. हादसा उस समय हुआ जब स्वदेशी तेजस विमान दुबई एयरशो में 8 मिनट का एरियल डिस्प्ले कर रहा था. प्रदर्शन के दौरान विमान अचानक नीचे की ओर झुकता दिखाई दिया, जिसके बाद वह रनवे से कुछ दूरी पर जमीन से टकरा गया. टक्कर के तुरंत बाद तेज धमाका हुआ और विमान आग के गोले में तब्दील हो गया. घटना के बाद काले धुएं का गुबार देर तक आसमान में उठता रहा.

ग्रैंडस्टैंड पर मौजूद हजारों दर्शक, जिनमें कई परिवार और बच्चे भी शामिल थे, हादसा देखते ही स्तब्ध रह गए. मौके पर मौजूद आपातकालीन टीमें तुरंत दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ीं और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पायलट को बचाया नहीं जा सका.

कौन थे नमांश स्याल?

नमांश स्याल (Namansh Syal) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नागरोटा के बगवां तहसील के पटियालकध गांव के रहने वाले थे. वे 37 साल के थे. उनके निधन की खबर ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है.

भारतीय वायुसेना ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि तेजस विमान 'डेमो के दौरान दुर्घटना का शिकार हुआ' और पायलट को घातक चोटें आईं. IAF ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं. आगामी दिनों में दुर्घटना के कारणों और तकनीकी पहलुओं की विस्तृत रिपोर्ट सामने आने की संभावना है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने व्यक्त किया शोक

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विंग कमांडर स्याल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “दुबई एयर शो में तेजस विमान हादसे में कांगड़ा जिले के वीर सपूत नमांश स्याल जी के निधन की खबर अत्यंत हृदयविदारक है. राष्ट्र ने एक साहसी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को खो दिया.”

राजनाथ सिंह ने कहा- बहादुर पायलट के निधन से अत्यंत व्यथित हूं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि वे बहादुर पायलट के निधन से अत्यंत व्यथित हैं. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़ा है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने भी अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की और कहा कि तीनों सेनाएं इस अपूरणीय क्षति के समय परिवार के साथ मजबूती से खड़ी हैं.

तेजस MK-1A, भारत में विकसित हल्का लड़ाकू विमान, अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन इस हादसे ने आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनके उत्तर जांच के बाद स्पष्ट होंगे. देश इस वीर पायलट के साहस, समर्पण और सर्वोच्च बलिदान को सलाम कर रहा है.

India News
अगला लेख