ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ ट्रेलर था, पाकिस्तान की हर इंच जमीन ब्रह्मोस की जद में... पढ़ें राजनाथ सिंह की 10 बड़ी बातें
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल फ्लैग ऑफ सेरेमनी में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हर इंच जमीन अब ब्रह्मोस की पहुंच में है और ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर था. ब्रह्मोस भारत की सैन्य शक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. लखनऊ ब्रह्मोस यूनिट का टर्नओवर अगले वित्तीय वर्ष में 3,000 करोड़ रुपये तक पहुंचेगा और इसके निर्यात से वैश्विक ब्रांड ब्रह्मोस मजबूत होगा. मिसाइल परियोजना से भारत को तकनीकी, आर्थिक और रणनीतिक लाभ मिलेगा.

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में आयोजित ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल फ्लैग ऑफ सेरेमनी में पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पड़ोसी देश की एक-एक इंच जमीन अब ब्रह्मोस मिसाइल की जद में है. उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक ट्रेलर था और यदि जरूरत पड़ी तो भारत अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्रवाई करने में सक्षम है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस समेत कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था, जिससे पाकिस्तान तत्काल युद्ध विराम की गुहार लगाने पर मजबूर हुआ था.
राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस सिर्फ एक मिसाइल नहीं बल्कि भारत की सैन्य शक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि लखनऊ में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों का टर्नओवर अगले वित्तीय वर्ष में 3,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा और इसके निर्यात से देश को नई तकनीकी और आर्थिक ऊंचाइयां मिलेंगी. उनके इस बयान ने न केवल भारत की रक्षा क्षमताओं को उजागर किया बल्कि देश में आत्मनिर्भरता की भावना को भी मजबूत किया.
राजनाथ सिंह की 10 बड़ी बातें
- पाकिस्तान को चेतावनी: राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि पाकिस्तान की हर इंच जमीन अब ब्रह्मोस मिसाइल की पहुंच में है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को केवल ‘ट्रेलर’ बताया और चेतावनी दी कि भारत अपनी पूरी सैन्य क्षमता से कार्रवाई कर सकता है.
- ऑपरेशन सिंदूर का महत्व: रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की घटनाओं को भारत की सामरिक ताकत का उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि इस अभियान ने पाकिस्तान को भारत की वास्तविक क्षमताओं का अहसास कराया.
- ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत: ब्रह्मोस को केवल एक मिसाइल नहीं बल्कि भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की रीढ़ के रूप में वर्णित किया. मिसाइल की विश्वसनीयता और प्रभावशीलता पर जोर दिया.
- लखनऊ ब्रह्मोस यूनिट का विकास: उन्होंने बताया कि लखनऊ ब्रह्मोस निर्माण केंद्र अगले वित्तीय वर्ष में 3,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर करेगा. इस यूनिट से यूपी सरकार को भी 500 करोड़ रुपये की GST मिलेगी.
- वैश्विक ब्रांड ब्रह्मोस: राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस अब केवल ‘मेड इन इंडिया’ नहीं बल्कि एक ग्लोबल ब्रांड बन चुका है. फिलीपींस समेत कई देशों के साथ निर्यात और तकनीकी सहयोग के अनुबंध हुए हैं.
- आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक: उन्होंने ब्रह्मोस को आत्मनिर्भर भारत की पहचान बताया और कहा कि रक्षा क्षेत्र में यह देश को वैश्विक नेतृत्व देने की क्षमता रखता है.
- भविष्य की रक्षा रणनीति: ऑपरेशन सिंदूर को केवल ट्रेलर बताते हुए, उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो भारत अपनी पूरी सामरिक शक्ति के साथ पाकिस्तान को निपटा सकता है.
- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग: ब्रह्मोस निर्माण में भारतीय टीम ने केवल एक महीने में दो देशों के साथ 4,000 करोड़ रुपये के निवेश के अनुबंध किए हैं. इससे भारत की तकनीकी और आर्थिक स्थिति मजबूत हुई.
- लखनऊ को रक्षा उत्पादन केंद्र के रूप में पहचान: राजनाथ सिंह ने लखनऊ को रक्षा उत्पादन और प्रौद्योगिकी में अग्रणी केंद्र बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में कई विशेषज्ञ लखनऊ में आएंगे और यह ज्ञान और तकनीकी का केंद्र बनेगा.
- भविष्य की दृष्टि और 2047 का विजन: रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री के 2047 के विजन का जिक्र करते हुए कहा कि ब्रह्मोस और रक्षा उद्योग देश को विकसित, आत्मनिर्भर और वैश्विक नेतृत्व के लिए तैयार करेंगे.