क्या है राहुल गांधी का 'व्हाइट टीशर्ट मूवमेंट', किसके विरोध में किया शुरू?
राहुल गांधी ने रविवार को गरीब और मेहनतकश वर्ग के लिए "व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट" अभियान शुरू किया. कांग्रेस का कहना है कि व्हाइट टी-शर्ट सिर्फ एक कपड़े का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह संविधान की रक्षा और न्याय के लिए खड़े होने का प्रतीक है.;
Rahul Gandhi White T Shirt: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को गरीब और मेहनतकश वर्ग के लिए "व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट" अभियान शुरू किया. कांग्रेस का कहना है कि व्हाइट टी-शर्ट सिर्फ एक कपड़े का टुकड़ा नहीं है, बल्कि यह संविधान की रक्षा और न्याय के लिए खड़े होने का प्रतीक है. साथ ही, पार्टी ने दावा किया है कि देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार कुछ चुनिंदा पूंजीपतियों को समृद्ध करने में लगी हुई है.
राहुल गांधी ने यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ शुरू किया है, जिसमें एक बार फिर उन्होंने केंद्र सरकार पर गरीबों से मुंह मोड़ने और गिने-चुने अमीरों को और ज्यादा समृद्ध करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की है कि वे इससे जुड़कर देश की अर्थव्यवस्था को ताकत देने वालों के लिए सम्मान, सुरक्षा और निष्पक्षता की मांग को मजबूत बनाने में उनकी मदद करें.
ये कपड़े का टुकड़ा नहीं
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट को लेकर लिखा, 'आज मोदी सरकार ने गरीब और मेहनतकश वर्ग से पूरी तरह मुंह मोड़ लिया है और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया है. सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ गिने-चुने पूंजीपतियों को और अधिक समृद्ध करने पर है.
उन्होंने आगे लिखा कि, 'इस वजह से खून से कंटीली हल्दी जा रही है और-पसीने से देश को सींचने वाले की स्थिति खराब से खराब हो रही है. वे इस तरह के अन्याय और अत्याचार झेलने को मजबूर हैं. ऐसे में हम प्रोडक्शन हाउस के लिए काम करते हैं. इसी सोच के साथ हम व्हाइट टीशर्ट मूवमेंट की शुरुआत कर रहे हैं. मैं अपने युवा और मेहनतकश वर्ग के साथियों से अपील करता हूं कि वे इस आंदोलन में आगे बढ़ें और हिस्सा लें.
क्या है 'व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट'?
'व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट' की वेबसाइट के अनुसार, 'व्हाइट टी-शर्ट' केवल एक साधारण परिधान नहीं, बल्कि यह पार्टी के पांच मुख्य सिद्धांतों का प्रतीक है: करुणा, एकता, अहिंसा, समानता और सभी के लिए प्रगति. यह मूल्य भारत की 8000 साल पुरानी सभ्यता की भावना को दर्शाते हैं, जो सद्भाव और विविधता पर आधारित है। वेबसाइट में यह भी कहा गया है कि वर्तमान समय में आय, जाति और धर्म में बढ़ती असमानताएं एक सोच से परे कार्य की आवश्यकता को दर्शाती हैं.
इसमें नागरिकों से अपील की गई है कि वे बदलाव के वाहक बनें और इस जीवनशैली को गर्व के साथ अपनाएं. सफ़ेद टी-शर्ट अब एक न्यायपूर्ण और एकीकृत भारत के आह्वान का प्रतीक बन गई है। इसे पहनने के माध्यम से हम भारत जोड़ो की भावना का सम्मान करते हैं, जो भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों को स्पष्ट करती है. विभाजन को पाटना और एक सुसंगत, समतापूर्ण राष्ट्र का निर्माण करना.
साल 2022 में चर्चा आई थी राहुल की टी- शर्ट
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सितंबर 2022 में कांग्रेस की राहुल गांधी टी- शर्ट खूब चर्चा में आई थी. उन्होंने बरबेरी कंपनी की सफेद रंग की टीशर्ट पहनी थी. भाजपा ने उनकी फोटो ट्वीट करके लिखा था- भारत देखो 41 हजार की टीशर्ट. भाजपा ने अपने ट्वीट में कंपनी की ऑनलाइन सेल का प्राइस टैग भी दिखाया.