क्या है Operation Brahma? भूकंप के बाद संभलने की कोशिश कर रहे म्यांमार की भारत ऐसे कर रहा मदद
Operation Brahma: म्यांमार की मदद करने के लिए भारत आगे आया है. भारत ने म्यांमार की मदद करने के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया. इस बारे में विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि भारत से मानवीय मदद की पहली खेप म्यांमार के यांगून हवाई अड्डे पर भेजी गई है. भारत हादसे पर नजर बनाए हुए हैं और अधिक सहायता के लिए प्रयास कर रहा है.;
What Is Operation Brahma: म्यांमार में 7.7 की तीव्रता से भंकूप आने से तबाही मच गई है. विनाशकारी इस प्राकृतिक आपदा ने बड़ी संख्या में लोगों को बेघर कर दिया है. अब तक करीब 1000 से ज्यादा की मौत हो गई और 2400 से ज्यादा लोग घायल है. मलबे में फंसे नागरिकों को बाहर निकालने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. वहीं दूसरे देश भी म्यांमार की सहायता कर रहे हैं.
म्यांमार की मदद करने के लिए भारत आगे आया है. शुक्रवार (29 मार्च) को ऑपरेशन ब्रह्मा (Operation Brahma) की शुरुआत की गई है. इसके तहत लोगों को राहत सामग्री- दवाएं आदि सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं. बड़े पैमाने पर भारत सरकार अभियान चला रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पल-पल की खबर ले रहे हैं.
क्या है ऑपरेशन ब्रह्मा?
भारत ने म्यांमार की मदद करने के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया. इस बारे में विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि भारत से मानवीय मदद की पहली खेप म्यांमार के यांगून हवाई अड्डे पर भेजी गई है. भारत हादसे पर नजर बनाए हुए हैं और अधिक सहायता के लिए प्रयास कर रहा है. ऑपरेशन के तहत भारत ने म्यांमार को खाने-पीने के अलावा आम लोगों की जरूरत की चीजें भेजी है. इनमें टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, खाद्य पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और आवश्यक दवाएं शामिल हैं.
भारत ने इस ऑपरेशन के तहत कुल 15 टन राहत सामग्री म्यांमार को भेजी है. सोलर लैंप और जेनरेट सेट रोशनी भी देंगे. दवाओं में पैरासिटमोल, एंटीबायोटिक, सिरिंज, दस्ताने और पट्टियां शामिल हैं. भारतीय वायु सेना का सी-130 जे विमान सामग्री को लेकर हिंडन वायु सेना स्टेशन से रवाना हुआ. इतना ही नहीं भारत सरकार ने रेस्क्यू टीम को भी म्यांमार में भेजा है.
पीएम मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यांमार को इस संकट की घड़ी में साथ रहने का भरोसा दिलाया. उन्होंने सभी प्रभावित व्यक्तियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना की. भूकंप के तुरंत बाद उन्होंने कहा, भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. उन्होंने अधिकारियों से दोनों देशों में अपने समकक्षों के साथ स्टैंडबाय पर रहने और निकट संपर्क बनाए रखने का आग्रह किया. वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक पोस्ट में कहा, ऑपरेशन ब्रह्मा - भारत कल के भीषण भूकंप से प्रभावित म्यांमार के लोगों की सहायता के लिए प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में कार्य कर रहा है.