Busy नहीं Naughty Home मिनिस्टर, CM ममता के बयान पर सोशल में गजब के मीम्स Viral! यूजर्स बोले- ये तो रंबा-खंबा से भी खतरनाक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर वायरल मीम्स का हिस्सा बन गई है. दरअसल उनके ताजा बयान ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया है. I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर ईडी के एक्शन को लेकर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को नॉटी होम मिनिस्टर कह दिया.;

( Image Source:  ani and x- @nepolionking72 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 8 Jan 2026 5:08 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई हैं. उनके एक बयान को लेकर अब सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने ऐसा कुछ कहा हो, जो ट्रेंड न बना हो. दरअसल सीएम ममता ने होम मिनिस्टर को नॉटी मिनिस्टर कहा. 

फिर क्या था, इस बयान के सामने आते ही इंटरनेट की मीम आर्मी एक्टिव हो गई और देखते ही देखते बयान मज़ाक, तंज और वायरल जोक्स में बदल गया. ट्विटर से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम तक लोग होम मिनिस्टर को लेकर ऐसे-ऐसे मीम शेयर कर रहे हैं कि कुछ यूजर्स ने तो इसे “रंबा-खंबा” से भी ज्यादा खतरनाक करार दे दिया. 

नॉटी होम मिनिस्टर 

यह मीम काफी मजेदार है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह की फोटो लगी हुई है, जिसमें उनकी मुस्कान बड़ी शरारत वाली ही दिख रही है और पोस्ट के कैप्शन में हंसने और रोने वाले इमोजी के साथ नॉटी होम मिनिस्टर लिखा हुआ है.

अमित शाह ममता के साथ शरारत कर रहे

दिलीप नाम के यूजर ने पोस्ट में प्यारे से पपी की GIF पोस्ट की है, जो हाथों से अपना मुंह छुपाते हुए नजर आ रहा है, जिसके कैप्शन में लिखा है अमित शाह ममता के साथ शरारत कर रहे हैं!!!! कितने शरारती हैं गृह मंत्री

CaaCaa-ChiChi के बदले नया मीम

मनीषा पांडे नाम की एक यूजर ने ममता बनर्जी की एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें कैप्शन में लिखा काका-चिची रिटायर हो सकते हैं, हमारे पास एक नया मीम है. 

रंबा रंबा-खंबा-खंबा हुआ पुराना

मनीषा राजपूत एक्स यूजर ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया और उन्होंने लिखा 'मंजुलिका होम मिनिस्टर को नॉटी कह रही है. साथ ही, हंसने वाले दो इमोजी भी हैं. वहीं, एक दूसरे यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा रंबा-रंबा खंबा-खंबा पुराना हो गया. अब हमें नया नॉटी मिनिस्टर मिल गया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल कोलकाता में I-PAC चीफ प्रतीक जैन के घर ईडी ने रेड मारी है. इस पर ममता बनर्जी ने कहा कि 'क्या पार्टी की हार्ड डिस्क, कैंडिडेट लिस्ट इकट्ठा करना ED, अमित शाह का काम है?. यह बुरा, शरारती गृह मंत्री जो देश की रक्षा नहीं कर सकता और मेरे पार्टी के सारे डॉक्यूमेंट्स ले जा रहा है. अगर मैं BJP पार्टी ऑफिस पर रेड करूं तो क्या होगा? एक तरफ, वे पश्चिम बंगाल में SIR करवाकर सभी वोटर्स के नाम हटा रहे हैं.चुनावों की वजह से, वे मेरी पार्टी के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.'

Similar News