पहले मारी आंख फिर बोले- हम तुम्हारी डिलीवरी कहीं और करवा देंगे'; गर्भवती महिलाओं के अस्पताल के सवाल पर कांग्रेस MLA का बयान

कर्नाटक के हलियाल से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री आर.वी. देशपांडे ने गर्भवती महिलाओं के लिए स्थानीय अस्पताल की मांग पर विवादित बयान दिया. पत्रकार द्वारा पूछा गया कि जोइड़ा तालुक में अस्पताल कब बनेगा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “हम तुम्हारी डिलीवरी (अस्पताल) कहीं और करवा देंगे.’ इस पर पत्रकार ने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं को तत्काल अस्पताल की आवश्यकता है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 Sept 2025 12:17 AM IST

कर्नाटक के उत्तरा कन्नड़ जिले में हालीयाल से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री आर.वी. देशपांडे ने एक महिला पत्रकार से ऐसे विवादित शब्दों में बात की, जिसने सबको चौंका दिया. पत्रकार ने उन्हें बताया कि इलाके में अस्पताल की कमी के कारण लोग, विशेषकर गर्भवती महिलाएं, परेशान हैं. इस पर विधायक ने कहा, "चिंता मत कीजिए, आपका (डिलीवरी) काम कहीं और करवा लेंगे," और साथ में आँख मार दी. इस जवाब ने स्थानीय जनता और सोशल मीडिया में हलचल मचा दी.

NDTV में छपी रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए इसे 'सस्ता मानसिकता' और 'नैतिक पतन' करार दिया. भाजपा प्रवक्ता विजय प्रसाद ने कहा, “माओं और महिलाओं का अपमान राजनीति नहीं, नैतिक पतन है. राहुल गांधी प्यार और सम्मान की बातें करते हैं, लेकिन उनके नेता घृणा फैलाते हैं. कांग्रेस की राजनीति अपमान, गाली और परिवार पर हमले के इर्द-गिर्द घूमती है.”

पत्रकार ने उठाया अस्पताल की जरूरत का सवाल

इस सवाल के जवाब में पत्रकार ने कहा कि इलाके के लोग अत्यधिक जरूरत में हैं और विधायक को इस कार्यकाल में ही जोइडा तालुक में अस्पताल बनवाना चाहिए. हालांकि, विधायक ने केवल 'ओके' कहकर जवाब दिया. इस दौरान कई पत्रकार और कैमरे मौजूद थे, और विधायक ने हंसते हुए और आंख मारते हुए प्रतिक्रिया दी.

जनता को पड़ता है पड़ोसी जिलों में इलाज कराने का झटका

उत्तरा कन्नड़ के लोगों को अक्सर अच्छे इलाज और गंभीर सर्जरी के लिए मंगलुरु, उदुपी या अन्य पड़ोसी जिलों का रुख करना पड़ता है. इलाके में लंबे समय से मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल की मांग उठ रही है. इससे पहले #NoHospitalNoVote जैसी सोशल मीडिया मुहिम भी चली थी, जो जनता की इस गंभीर जरूरत को उजागर करती है.

भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया

भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनके नेता महिलाओं और माताओं का अपमान कर रहे हैं. विजय प्रसाद ने कहा, “यह डबल स्पीक और अपमानजनक राजनीति का उदाहरण है. कांग्रेस की राजनीति अपमान और गाली देने के इर्द-गिर्द घूमती है.”

Similar News