4 नवंबर से दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के मौसम में बदलाव की संभावना, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट
चक्रवात मोंथा का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. पटना, गया, दरभंगा और भागलपुर जैसे शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 5 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अंदेशा जताया गया है.;
देश के अलग-अलग हिस्सों में इस हफ्ते मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 2 से 6 नवंबर तक उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. इससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी की शुरुआत महसूस होने लगेगी. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 4 नवंबर से मौसम करवट ले सकता है। इन राज्यों में हवा की दिशा और गति बदलने से वायु गुणवत्ता यानी AQI पर भी असर पड़ेगा. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण 5 नवंबर को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, इससे कंपकपाती सर्दी और घना कोहरा बढ़ जाएगा.
मौसम के जानकारों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात मोंथा अब कमजोर पड़ रहा है, लेकिन इसके कारण समुद्र में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है. इसका असर देश के कई हिस्सों में बारिश के रूप में दिख सकता है. 2 और 3 नवंबर के बीच पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में तेज बारिश, गरज और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 3 से 4 दिन तक इस तूफान का असर मौसमी गतिविधियों के रूप में बना रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम और वायु गुणवत्ता
दिल्ली-एनसीआर में इस समय काफी धुंध और प्रदूषण देखने को मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़कर 251 तक पहुंच गया है, जो खराब श्रेणी में आता है. राजधानी में कुछ इलाकों में यह 333 तक दर्ज किया गया, जिससे हवा बहुत खराब श्रेणी में चली गई. कुल 38 मॉनिटरिंग केंद्रों में से 26 में एयर लेवल बहुत खराब स्थिति में पाया गया. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 4 नवंबर को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे प्रदूषण कुछ कम होगा, लेकिन अगले हफ्ते से सर्दी बढ़ने के कारण धूल और धुआं जमीन के पास जम सकता है. तापमान की बात करें तो न्यूनतम 17 से 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
राजस्थान में बारिश का असर
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अरब सागर की तरफ बना कम दबाव क्षेत्र अब कमजोर होकर ‘वेल मार्क लो प्रेशर एरिया’ में बदल गया है. इसके असर से 2 नवंबर को कोटा और उदयपुर में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन 3 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, और अजमेर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तापमान गिरने लगेगा. उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे सर्दी और बढ़ेगी.
उत्तर प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में 2 से 6 नवंबर तक तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले हफ्ते से आसमान साफ होगा और घना कोहरा शुरू हो सकता है। पछुआ हवाओं के आने से तापमान अचानक नीचे जा सकता है. कई जिलों में लोग सुबह-सुबह अलाव सेकते नजर आएंगे. अगले सप्ताह न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आगरा, अलीगढ़, नोएडा और गाजियाबाद में बादल रह सकते हैं, जबकि लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर और अयोध्या सहित कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
हिमाचल और उत्तराखंड का मौसम
5 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अंदेशा जताया गया है. 4 नवंबर से ही यहां मौसम बदलने लगेगा. आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी और घना कोहरा छा सकता है. उत्तराखंड में भी 5 नवंबर को बादल घिरने और ऊपरी इलाकों जैसे रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में बर्फबारी की संभावना है। इससे मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं पहुंचेंगी और तापमान गिरेगा.
बिहार का मौसम
चक्रवात मोंथा का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. पटना, गया, दरभंगा और भागलपुर जैसे शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगले कुछ दिनों में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और मधेपुरा में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. 5 से 7 नवंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने की संभावना है, जिससे दोबारा हल्की बारिश हो सकती है.
गुजरात और महाराष्ट्र का मौसम
महाराष्ट्र में अगले दो दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मुंबई, पुणे, नासिक और कोल्हापुर जैसे जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. गुजरात में भी हवाओं की दिशा बदलने से तेज हवाएं चलेंगी और खंभात की खाड़ी के आसपास बारिश हो सकती है. अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर और जूनागढ़ में रविवार और सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.