'हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने वाले...', जम्मू कश्मीर में हालिया आतंकी हमलों के बाद फारूक अब्दुल्ला ने PAK को लताड़ा
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के स्रोत के रूप में पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है और उसे लगातार हो रहे हमलों को रोकने की चेतावनी दी है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 'मैं इसे 30 वर्षों से देख रहा हूं - निर्दोषों को मार दिया जाता है. हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं.';
जम्मू- कश्मीर में हाल के दिनों में हुए आतंकी हमलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है और इसी के साथ हमलों को रोकने के लिए चेतावनी दी है. इसी के साथ आगे कहा कि 'यह राज्य में चलता रहेगा और यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक हम इसका उचित समाधान नहीं ढूंढ लेते. हम सभी जानते हैं कि यह कहां से आता है. मैं इसे 30 वर्षों से देख रहा हूं - निर्दोषों को मार दिया जाता है. हम पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं
जम्मू-केएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, 'फिर वे हमारे भविष्य को बाधित करने के लिए ऐसा क्यों कर रहे हैं? उन्हें अपने देश और वहां के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. मैं उनसे यह सब बंद करने और दोस्ती का रास्ता खोजने की अपील करता हूं. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो समस्याएँ होंगी. मैं उन लोगों के परिवार से माफी माँगता हूँ जिन्होंने अपनी जान गंवाई और जो घायल हुए.'
उत्तरी कश्मीर के बारामूला के गुरुवार को एक वाहन पर हुए आतंकी हमले में दो जवानों सहित सुरक्षाबलों के साथ काम करने वाले दो कुलियों की मौत हो गई. आतंकियों के इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में हालिया हमले गंभीर चिंता का विषय हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उत्तरी कश्मीर के बूटापथरी क्षेत्र में सेना के वाहनों पर हमले की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण खबर है, जिसमें कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं. कश्मीर में हालिया हमले गंभीर चिंता का विषय हैं.’
फारूक अब्दुल्ला की यह टिप्पणी भाजपा की आलोचना के बीच आई है, जिसने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 की बहाली पर एनसी और कांग्रेस की स्थिति एक जैसी है. भाजपा के अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान, एक आतंकवादी राज्य, कश्मीर पर कांग्रेस और एनसी की स्थिति का समर्थन करता है.