पानी की बर्बादी पर लगाएं रोक, इन तरीकों को अपनाएं; PM मोदी ने मन की बात में दिए टिप्स- पढ़िए 10 बड़ी बातें
Mann Ki Baat 120th Episode: पीएम मोदी ने आज मन की बात के 120वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौैरान उन्होंने गर्मियों छुट्टियों में बच्चों को नए-नए काम सीखने की सलाह दी, जिससे वह अपना भविष्य संवार सकें. साथ ही प्रधानमंत्री ने गर्मियों में पानी की जरूरत पड़ भी बात की. उन्होंने कहा, बारिश की बूंदों को संरक्षित करके हम बहुत सारा पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं.;
Mann Ki Baat 120th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 30 अप्रैल को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 120वें एपिसोड को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को चैत्र नवरात्रि, ईद सहित कई त्योहार की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा, आज चैत्र नवरात्र के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज से ही भारतीय नववर्ष की शुरुआत हो रही है.
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कई मुद्दों पर बात की. साथ ही उन्होंने समर वेकेशन कैलेंडर भी जारी किया है. छात्रों को बताया कि कैसे वह स्टडी टूल की मदद से पता कर सकते हैं कि हमारे औषधि केंद्रों में कैसे काम होता है. प्रधानमंत्री ने छात्रों को गर्मी की छुट्टियों का सही उपयोग करने का मंत्र भी दिया.
मन की बात की बड़ी बातें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा, गर्मियों के दिन लंबे होते हैं और बच्चों के पास इस दौरान करने के लिए बहुत कुछ होता है. इसलिए इसका सही इस्तेमाल करके आप अपने हुनर को निखारे और कुछ नया सीखें.
- छुट्टियों में आपके पास स्वयंसेवी गतिविधियों और सेवा कार्यों से जुड़ने का भी अवसर है. उन्होंने कहा, अगर कोई संगठन, स्कूल या सामाजिक संस्था या विज्ञान केंद्र ऐसी समर एक्टिविटी का आयोजन कर रहा है, तो उसे #MyHolidays के साथ जरूर शेयर करें.
- प्रधानमंत्री ने गर्मियों में पानी की जरूरत पड़ भी बात की. उन्होंने कहा, बारिश की बूंदों को संरक्षित करके हम बहुत सारा पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं. पिछले कुछ सालों में इस अभियान के तहत देश के कई हिस्सों में जल संरक्षण के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं.
- मैं आपको एक दिलचस्प आंकड़ा देता हूं। पिछले 7-8 साल में नए बने tank, pond और अन्य water recharge structure से 11 billion cubic meter उससे भी ज्यादा पानी का संरक्षण हुआ है।
- पीएम मोदी ने कहा, पिछले 7-8 वर्षों के दौरान नए टैंकों, तालाबों और अन्य जल पुनर्भरण संरचनाओं के माध्यम से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक पानी संरक्षित किया गया है.
- प्रधानमंत्री ने योग पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, योग दिवस आने में अब 100 दिन से भी कम समय बचा है. अगर आपने अभी तक योग को अपने जीवन में शामिल नहीं किया है तो अभी करें, अभी भी देर नहीं हुई है. हम योग के जरिए से पूरी दुनिया को स्वस्थ बनाना चाहते हैं.
- उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महुआ के फूलों से कुकीज बनाई जा रही हैं. राजाकोह गांव की चार बहनों की मेहनत रंग लाई. महुआ के फूलों से बनी कुकीज बहुत लोकप्रिय हो रही हैं. तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में भी 2 बहनों ने महुआ के फूलों के साथ एक नया प्रयोग किया है.
- My Bharat के स्टडी से युवा जन औषधि केंद्र के काम के बारे में जान सकते हैं. वह कई कार्यक्रमों का हिस्सा भी बन सकते हैं.
- उन्होंने कहा, पारंपरिक खेलों की ओर फिर लोगों की रुचि बढ़ रही है. हमारे स्वदेशी खेल अब पॉपुलर कल्चर के रूप में घुल-मिल रहे हैं.
- भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा टेक्सटाइल वेस्ट निकलता है. हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है. लेकिन मुझे खुशी है कि हमारे देश में इस चुनौती से निपटने के लिए कई सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं.