रैलियों में जुबानी जंग: 'कपड़े से नहीं होता कोई योगी', पढ़ें फायर ब्रांड नेताओं के चुनावी जुमले
देश के फायर ब्रांड नेता झारखंड और महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इन रैलियों में बीजेपी नेता कांग्रेस पर निशाना साधते महागंठबंधन के महाघोटालेबाज कहते हैं. वहीं कांग्रेस नेता बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.;
पॉलिटिकल रैलियों में जुबानी जंग: 'कपड़े से नहीं होता कोई योगी' और 'हम करेंगे संविधान की रक्षा'महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. इसके साथ ही कई राज्यों में उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर पॉलिटिकल पार्टी एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं. इंडिया गठबंधन और एनडीए के नेता एक दूसरे पर चुनावी जुमला कहे जा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने न बंटेंगे न कटेंगे के बयान के बाद यूपी में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. अखिलेश यादव के समर्थक लगातार पोस्टर चस्पा कर योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
इसके साथ ही देश के फायर ब्रांड नेता झारखंड और महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इन रैलियों में बीजेपी नेता कांग्रेस पर निशाना साधते महागंठबंधन के महाघोटालेबाज कहते हैं. वहीं कांग्रेस नेता बेरोजगारी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. आइये जानते हैं कौन नेता क्या कह रहे हैं.
जातियों के बीच संघर्ष पैदा कर रही कांग्रेस: पीएम मोदी
महाराष्ट्र के अकोला में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले 20 नवंबर को महाराष्ट्र के साथ मिलकर देश के भविष्य को दिशा देने का अवसर मिलेगा. आज 9 नवंबर है और यह एक ऐतिहासिक तारीख है. आज ही के दिन 2019 में देश की सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर को लेकर फैसला सुनाया था. हमें महाराष्ट्र में बहुत सावधान रहना होगा. महाराष्ट्र को महागंठबंधन के महा घोटालेबाजों का एटीएम नहीं बनने देना होगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जानती है कि देश जितना कमजोर होगा कांग्रेस उतनी ही मजबूत होगी, इसीलिए वे विभिन्न जातियों के बीच संघर्ष पैदा कर रहे हैं.
बेरोजगारी के लिए बीजेपी जिम्मेदार: राहुल गांधी
झारखंड के जमशेदपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियां देश में बेरोजगारी फैलाने के लिए जिम्मेदार है. नोटबंदी और जीएसटी देश के गरीबों, किसानों और मजदूरों को खत्म करने के हथियार हैं. उन्होंने कहा कि BJP-RSS जाति, धर्म और भाषा के आधार पर देश को बांटने की राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस भारत के संविधान की रक्षा करना चाहती है.
योगी कपड़े से नहीं वचन से होता है: अखिलेश
2016 की नोटबंदी के दौरान जन्म लेने वाले बच्चे 'खजांची' के जन्मदिन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कहा जाता है कि संत जितना बड़ा होता है, उतना ही कम बोलता है. जब बोलता है तो जनकल्याण के लिए बोलता है. यहां तो सब उल्टा है. कोई व्यक्ति अपने पहनावे से योगी नहीं होता, बल्कि अपने बोलने से योगी होता है. उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि जिनका काम सरकार चलाना होना चाहिए, वे बुलडोजर चला रहे हैं. सरकार विकास का नहीं विनाश का प्रतीक बन गई है.
कांग्रेस की गोद में कहे रहे अखिलेश: सीएम योगी
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का आचरण अपने पिता व सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की भावनाओं के खिलाफ है. सपा कांग्रेस की गोदी में खेल रही है. कांग्रेस ने इमरजेंसी में नेताजी को बंद किया था. नेताजी हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे. उन्होंने कहा कि सपा नेतृत्व के कृत्यों से मुलायम सिंह यादव को कष्ट हो रहा होगा.
रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा करेंगे: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी है. जब-जब कांग्रेस शासन में आई है, उसने पिछड़ों के साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने पर कानून बनाकर बंगलादेशी घुसपैठियों द्वारा आदिवासी बेटियों से शादी कर उनकी जमीन हड़पने के खेल को बंद कराएंगे. रोटी, माटी और बेटी की सुरक्षा बीजेपी करेगी.