Virat Kohli के रेस्टोरेंट में 500 रुपये का भुट्टा, एक्स पर शख्स का छलका दर्द
क्या हो जब एक 30-50 रुपये में मिलने वाला भुट्टा 500 रुपये से ज्यादा का मिले? शायद यह जानकर आपको हैरानी हो, लेकिन विराट कोहली के रेस्टोरेंट में एक कॉर्न की कीमत 500 रुपये से ज्यादा है.;
हम सभी महंगे रेस्टोरेंट में खाने जाते हैं. अक्सर वहां के रेट नॉर्मल से कहीं ज्यादा होते हैं. खासतौर पर जब रेस्टोरेंट किसी सेलिब्रिटी का हो, तो चीजों के दाम अपने आप बढ़ जाते हैं. इन रेस्टोरेंट में सेलिब्रिटीज के पर्सनल स्टाइल और पसंद के चीजें भी सर्व की जाती हैं. हालांकि, हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस की छात्रा स्नेहा हाल ही में विराट कोहली की रेस्टोरेंट गई थीं, जहां उन्हें बेहद निराशा हाथ लगी.
इस स्टूडेंट ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उसने भुट्टा ऑर्डर किया. इसके लिए उसने 500 रुपये दिए. वहीं, इस भुट्टे की कीमत 30-50 रुपये है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज वन8 कम्यून में इसके लिए 525 रुपये दिए. फोटो में भुट्टे को धनिया पत्ती और नींबू से सजाया गया था. साथ ही, इसे स्प्रेड के साथ सर्व किया गया था.
लोगों ने किया स्टूडेंट को ट्रोल
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. जहां कुछ लोगों ने छात्रा की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे रेस्टोरेंट ज्यादातर माहौल और ब्रांड वैल्यू के हिसाब से पैसे लेते हैं. हालांकि, कई लोगों ने वन8 कम्यून में अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और बताया कि उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां एक यूजर ने कहा कि "आपने वन8 के जरिए बनाई गई कम्यूनिटी के लिए पैसे दिए हैं.
एंबियंस के लेते हैं पैसे
आसपास रहने वाले लोग, म्यूजिक, माहौल...हाई रेंट, एवरेज से अधिक स्टाफ सैलरी आदि आदि." वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट कर कहा कि "वे आमतौर पर एंबियंस के लिए पैसे लेते हैं. खाना वैसे भी बेसिक है, लेकिन माहौल इसे बेहतर बनाता है."
लोगों को नहीं पसंद आया रेस्टोरेंट
कई दूसरे यूजर्स को विराट कोहली का रेस्टोरेंट पसंद नहीं आया. जहां एक यूजर ने बताया कि उन्हें यह जगह पसंद नहीं आई. जहां उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट वालों को चप्पल (बिरकेनस्टॉक्स) से कोई प्रॉब्लम थी. वहीं, एक डिश बेहद बेकार थी. साथ ही, इसकी कीमत भी ज्यादा थी. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने आपसे कोहली टैक्स भरवाया है.