रील बनाने की ये कैसी सनक, युवक ने फाड़ डाली ट्रेन की सीट; Video हो रहा वायरल

वायरल क्लिप में एक युवक भारतीय रेलवे कोच के अंदर सीट कवर को फाड़कर चलती ट्रेन की खिड़की से बाहर फेंकता नजर आ रहा है.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 1 Jan 2025 4:35 PM IST

भारतीय रेलवे अक्सर भीड़भाड़, साफ-सफाई की कमी और खराब फूड क्वालिटी जैसे मुद्दों के लिए सुर्खियों में रहती है. हालांकि, कुछ यात्री अपनी बर्बरता और मूर्खतापूर्ण हरकतों से बाज नहीं आते हैं. जैसा कि हाल ही में एक वायरल वीडियो ने अधिकांश सोशल मीडिया यूजर्स को नाराज कर दिया है.  जब एक इन्फुलेंसर ने रेवले सीट को फाड़ दिया.

वायरल क्लिप में एक युवक भारतीय रेलवे कोच के अंदर सीट कवर को फाड़कर चलती ट्रेन की खिड़की से बाहर फेंकता नजर आ रहा है. यह घटना, जो रात के समय की बताई जा रही है, इस दौरान एक युवक रेलवे की सीट को नुकसान पहुंचाते हुए हंस रहा है और रील शूट करवा रहा है. वीडियो की जमकर आलोचना हुई है, कई लोगों ने इसे बर्बरता और कूड़े के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान का एक ज़बरदस्त कृत्य बताया है.

कुछ बदलने वाला नहीं है 

यूजर मिस्टर सिन्हा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भारतीय रेलवे ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है. लेकिन एक एक्स यूजर इस वीडियो को दरभंगा बिहार का बताया है. उसने लिखा, 'मोहम्मद समीर को पब्लिक प्रॉपर्टी को नष्ट और लूटते हुए साफतौर से देखा जा सकता है... संभवत यह दरभंगा, बिहार से है.' दूसरे ने लिखा, 'जब तक पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने पर सख्त नतीजे नहीं होंगे, कुछ भी बदलने वाला नहीं है.' तीसरे ने लिखा, 'उसे ढूंढो और उससे नुकसान की भरपाई करो... लेकिन क्या वे सरकार ऐसा करेंगे?.'

तोड़ी ग्रिल 

यात्रियों से बर्बरता की यह कोई अकेली घटना नहीं है. ऐसा ही एक मामला इससे पहले उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन पर सामने आया था, जहां यात्रियों ने अंत्योदय एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की थी. बंद दरवाज़ों से निराश होकर, उन्होंने ट्रेन एंट्री गेट पर लगे शीशे को तोड़ने के लिए पत्थरों का सहारा लिया. एक वायरल वीडियो में व्यक्तियों को ट्रेन में प्रवेश करने के लिए खिड़की की ग्रिल को तोड़ते और खुले स्थानों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मनकापुर रेलवे स्टेशन पर 15101 अंत्योदय एक्सप्रेस का गेट न खुलने से नाराज यात्रियों ने कोच पर पथराव कर दिया, जिससे ट्रेन का शीशा टूट गया और ट्रेन में भगदड़ मच गई, ट्रेन छपरा से मुंबई जा रही थी.

Similar News