ये वीडियो मेरा ही है... किसने वायरल कर दी Sofik SK की 16 मिनट 06 सेकंड की अश्लील वीडियो? गर्लफ्रेंड ने खोल दी पोल | Video
पश्चिम बंगाल के डिजिटल क्रिएटर Sofik SK का नाम सोशल मीडिया पर तब सुर्खियों में आ गया जब उनके 16 मिनट 06 सेकंड के कथित MMS वीडियो के वायरल होने का दावा किया गया. अब इस मामले में बड़ा मोड़ आया है. खुद Sofik की गर्लफ्रेंड सामने आई है और उसने स्वीकार किया कि वीडियो उसी का है, जिसे उनके एक करीबी दोस्त ने गलत नीयत से वायरल किया. लड़की ने सबूत दिखाते हुए बताया कि वही वीडियो उसके फोन में था और भरोसे के साथ साझा किया गया था. मामले में साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी गई है.;
सोशल मीडिया ऐसे दौर में पहुंच चुका है, जहां किसी व्यक्ति की प्रसिद्धि या बदनामी सिर्फ कुछ सेकंड के वीडियो पर निर्भर हो जाती है. एक छोटी-सी क्लिप रातों-रात किसी को इंटरनेट स्टार बना सकती है, तो वही वीडियो किसी की निजी जिंदगी को तहस-नहस भी कर सकती है. पश्चिम बंगाल के डिजिटल क्रिएटर Sofik SK इसी अचानक आए ऑनलाइन तूफान के केंद्र में हैं.
पिछले कुछ दिनों में 'Sofik Viral MMS' हैशटैग ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. दावा किया गया कि Sofik SK और उनकी कथित गर्लफ्रेंड का 16 मिनट 06 सेकंड का निजी वीडियो लीक हो गया है. मामला इतना बढ़ गया कि हर प्लेटफॉर्म पर सिर्फ एक ही बात चर्चा में रही- आखिर यह वीडियो कहां से आया और किसने इसे वायरल किया? अब खुद सोफिक की गर्लफ्रेंड सामने आई है और उसने पूरे विवाद पर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
गर्लफ्रेंड का बड़ा खुलासा- हां, वीडियो मेरा ही है
कई दिनों से चल रही चर्चाओं के बीच Sofik SK की गर्लफ्रेंड ने Instagram अकाउंट sofik1___sonali से एक बयान जारी किया. वीडियो संदेश में उन्होंने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया पर फैल रहा निजी वीडियो उन्होंने ही शूट किया था. उनका कहना है कि यह क्लिप पूरी तरह निजी थी और मज़ाक–मस्ती में रिकॉर्ड की गई थी. लड़की ने कहा, “मैं बहुत शर्मिंदा हूं… वीडियो मेरा ही है, और इसे किसी और ने गलत नीयत से वायरल किया.”
करीबी दोस्त ने किया भरोसे का ग़लत इस्तेमाल
लड़की ने दावा किया कि वीडियो उनके एक करीबी दोस्त के पास था, और उसी ने इसे लीक किया. उन्होंने सबूत के रूप में एक पुराना रिकॉर्डेड क्लिप दिखाया जिसमें वह दोस्त से कह रही हैं, "तुम्हारे पास वीडियो है, क्या तुम इसे वायरल कर दोगे?" जिस पर वह लड़का जवाब देता है, "अगर यह पोस्ट हुआ तो जिम्मेदारी मेरी होगी." गर्लफ्रेंड ने कहा कि भरोसे को तोड़ने वाले उस व्यक्ति के खिलाफ वह पहले ही साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैलते दावे
वायरल वीडियो के बारे में तरह-तरह के दावे सामने आए हैं. कुछ यूजर्स 15 मिनट 38 सेकंड और कुछ 16 मिनट 06 सेकंड की वीडियो लंबाई बताते रहे. हालांकि अब तक वीडियो की प्रामाणिकता की न तो किसी एजेंसी ने पुष्टि की और न ही किसी मीडिया संगठन ने. State Mirror Hindi भी इस क्लिप की पुष्टि नहीं करती.
कमेंट्स में उछल रहे सवाल और मीम्स
सोशल मीडिया पर स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि Sofik के हर पोस्ट के नीचे यूजर्स लिंक मांगने लगे. कुछ ट्रोल्स ने कहा, “16 मिनट 06 सेकंड वाली वीडियो कहां मिलेगी?” तो कुछ मीम्स बनाकर Sofik की तुलना विदेशी एडल्ट स्टार्स से करने लगे. यह ट्रोल कल्चर पूरी घटना का सबसे निचला स्तर साबित हुआ.
कौन है Sofik SK?
सोफिक SK पश्चिम बंगाल में डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म Palli Gram TV का प्रमुख चेहरा हैं. लोककला आधारित कंटेंट, कॉमेडी वीडियोज और ग्रामीण जीवन पर आधारित छोटे नाटक की वजह से उन्होंने बंगाली डिजिटल स्पेस में बड़ी पहचान बनाई है. ‘Sofiker Chalaki’ जैसे वीडियो ने उन्हें लाखों फॉलोअर्स दिलाए.
विवाद की आग एक रोमांटिक रील से भी भड़की
इंस्टाग्राम पर ‘sofik1_sonali’ नाम से पोस्ट किए गए एक वीडियो में सोफिक एक लड़की को किस करता दिख रहा था. कैप्शन था, “My Girlfriend.” यह वीडियो 3 लाख से अधिक व्यूज पार कर चुका है और कई यूजर्स ने इसी से MMS विवाद को जोड़कर अफवाहें फैलाना शुरू कर दिया. कुछ यूजर्स ने इसे AI-जनरेटेड बताया, जबकि कुछ ने इसे वास्तविक बताया पर कोई पुष्टि नहीं.
दूसरी वायरल रील ने बढ़ाई मुसीबत
सोफिक का एक और रील वायरल हुई जिसमें वह 'हसीना हो पसीना, तू ता नागिन वाला डांस करेलू…' गाने पर एक लड़की के साथ एक्ट कर रहे थे. इस रील को भी MMS विवाद से जोड़ दिया गया. कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि लड़की का नाम ‘दूस्तू सोनाली’ है लेकिन यह भी अपुष्ट दावा है.
साइबर सेल की कार्रवाई
गर्लफ्रेंड की शिकायत के बाद मामला अब साइबर विभाग के पास है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में बिना पुष्टि के वीडियो आगे भेजना, निजी क्लिप शेयर करना, किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना कानूनन अपराध है. फिलहाल Sofik SK या उनकी टीम ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन गर्लफ्रेंड के खुलासे के बाद वायरल विवाद का रुख पूरी तरह बदल गया है.