Sofik SK के नए 16 मिनट 6 सेकंड के Viral Video ने सोशल पर मचा दिया बवाल, लोग कह रहे- तुमने तारा और इसके साथ गलत... | Video
पश्चिम बंगाल के डिजिटल क्रिएटर Sofik SK इन दिनों एक कथित 16 मिनट 06 सेकंड के वायरल MMS वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सोफिक और उनकी कथित गर्लफ्रेंड का एक आपत्तिजनक क्लिप तेजी से फैल रहा है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इंस्टाग्राम पर पहले से वायरल हो रहे उनके रील्स और रिलेशनशिप वीडियो ने भी इस विवाद को और हवा दी है. कई यूजर्स इसे फेक बताते हैं, जबकि कुछ इसकी लिंक तलाशने में जुटे हैं. फिलहाल असली सच क्या है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा.
सोशल मीडिया की चमकती दुनिया में कब कौन-सा नाम रातों-रात सुर्खियों में आ जाए, इसका कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता. एक वायरल क्लिप, एक एडिटेड रील या फिर किसी अफवाह की चिंगारी… कुछ ही मिनटों में इंटरनेट किसी को नायक से विवादों के केंद्र तक पहुँचा देती है. यही डिजिटल दौर का सच है. जहां लाइक्स और व्यूज़ के साथ-साथ झूठ-सच की मिश्रित परतें भी तेजी से फैलती हैं.
कुछ ऐसा ही मामला इन दिनों चर्चा में रहे बंगाली डिजिटल क्रिएटर Sofik SK के साथ हुआ है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सोफिक और एक कथित युवती का 16 मिनट 06 सेकंड का MMS क्लिप वायरल हो गया है. यह दावा इतना तेज़ी से फैला कि देखते-ही-देखते “Sofik Viral MMS” इंटरनेट का सबसे सनसनी भरा ट्रेंड बन गया. हालांकि, इस क्लिप की सत्यता को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
सोशल मीडिया में उठा नया तूफ़ान
इंटरनेट पर फैल रहे दावों के मुताबिक Sofik नाम के एक कंटेंट क्रिएटर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ है. कुछ अकाउंट्स इसे असली बता रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में यूज़र इसे एडिटेड, फेक या किसी AI टूल का परिणाम साबित कर रहे हैं. State Mirror Hindi इस वायरल क्लिप की किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता.
Sofik SK डिजिटल दुनिया का उभरता चेहरा
पश्चिम बंगाल के निवासी Sofik SK, Palli Gram TV चैनल का चेहरा माना जाता है. उनकी खासियत है गांव की लोकनाट्य शैली, कॉमिक स्किट्स और देसी ड्रामा. ‘Sofiker Chalaki’ जैसे वीडियो ने उन्हें असम और बंगाल के डिजिटल दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय बनाया. बढ़ती फैन फॉलोइंग के बीच यह विवाद उनके लिए एक नया मोड़ बनकर आया है.
एक इंस्टा वीडियो बना नई विवाद की वजह
सोशल मीडिया पर ‘sofik1_sonali’ अकाउंट से एक वीडियो सामने आया, जिसमें सोफिक जैसा दिखने वाला युवक एक लड़की को किस करता नज़र आता है. कैप्शन “My Girlfriend” के बाद यह वीडियो वायरल हो गया. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या फुटेज असली है या AI द्वारा क्रिएटेड? किसी स्तर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
‘नागिन डांस’ रील से बढ़ी बहस
सोफिक का एक अन्य वीडियो, जिसमें वह एक युवती के साथ रील बना रहे हैं, अचानक ट्रोल्स का निशाना बन गया. बैकग्राउंड सॉन्ग "हसीना हो पसीना, तू ता नागिन वाला डांस करेलू" के साथ यह वीडियो MMS विवाद से जोड़ दिया गया. कुछ दावे हुए कि वीडियो में दिखने वाली लड़की का नाम “दूस्तू सोनाली” है, लेकिन यह दावा भी पूरी तरह अपुष्ट है.
मीम्स, ट्रोलिंग और दो धड़ों में बंटे यूज़र
जैसे ही MMS विवाद फैला, सोशल मीडिया पर मीम्स, कमेंट्स और ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई. कुछ यूज़र मज़ाक में “जॉनी सिंस का भाई” जैसी टिप्पणियाँ कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे “डिजिटल एक्सपोज़र का गलत उदाहरण” बताते हुए फेक न्यूज़ पर सवाल उठा रहे हैं. इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा कि तुमने तारा और इस लड़की के साथ गलत किया है. इंटरनेट पूरी तरह दो हिस्सों में बंट गया है. एक इसे असली मान रहा, दूसरा सिरे से नकार रहा.
क्या वास्तव में यह MMS मौजूद है?
अब तक न Sofik की ओर से कोई बयान जारी हुआ है, न उनकी टीम या किसी एजेंसी ने वीडियो की सत्यता पर कुछ कहा है. डिजिटल विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में कई क्लिप डीपफेक या मॉर्फिंग के कारण बनते हैं, जिन्हें पहचानना आम यूज़र के बस की बात नहीं.
'बिना जांच किसी को दोषी न ठहराएं’
डिजिटल क्राइम एक्सपर्ट का कहना है कि AI-Generated Content के इस दौर में किसी भी वायरल वीडियो की जांच के बिना उसे असली मान लेना गलत है. कई मामलों में सोशल मीडिया पर फेक क्लिप्स फैलाए जाते हैं ताकि किसी की ऑनलाइन छवि खराब की जा सके. Sofik का मामला भी इसी तरह की डिजिटल अफवाह, सनसनी या संभवतः फेक क्लिप का परिणाम हो सकता है.
झूठ, सच और वायरल संस्कृति का टकराव
Sofik SK के कथित MMS विवाद ने यह साफ कर दिया है कि इंटरनेट पर वायरल होना दोधारी तलवार है. जहां एक ओर रील्स ने उन्हें शोहरत दिलाई, वहीं एक अपुष्ट दावा उन्हें भारी विवादों में ले आया. फिलहाल सच क्या है, यह जांच का विषय है, लेकिन एक बात तय है: डिजिटल दुनिया में किसी भी नाम को विवाद के तूफ़ान में घिरने में ज्यादा समय नहीं लगता.





