भारत में घुसपैठ करना चाहते थे बांग्लादेशी, फेंके पत्थर और गैस बम; अब कैसे हैं हालात?
India-Bangladesh Border: शुकदेवपुर बॉर्डर पर फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई. सीमा पार से बांग्लादेशी नागरिक दूसरी ओर से गेहूं काटने आया था. तभी भारतीय किसानों ने पीछा किया और उन्हें खदेड़ा. जब भी इस सीमा पर कंटीले तार लगाने की कोशिश की गई है, तो उसे दूसरी तरफ से अलग-अलग तरीकों से रोका गया है.;
India-Bangladesh Border: बांग्लादेश और भारत के बीच सीमा पर फिर तनाव की स्थिति देखने को मिली. ये तनाव मालदा शुकदेवपुर सीमा दिखा. यहां बांग्लादेशी नागरिक भारत की सीमा में आ गए और भारतीय किसानों की फसलें काटने लगे, जिसके बाद दोनों में झड़प की स्थिति पैदा हो गई. बताया जाता हिअ कि बांग्लादेशी भारत में घुसपैठ करना चाहते थे. अब किसानों ने उन्हें लाठी और डंडा लेकर खदेड़ दिया.
किसानों ने बांग्लादेशी उपद्रवियों पर फसल बर्बाद करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक, शुकदेवपुर के निवासी बांग्लादेशी बदमाशों का पीछा करते हैं. कथित तौर पर दूसरी तरफ से पथराव किया गया. उसके बाद किसानों ने पीछा किया, जिसके बाद वे पीछे हट गए. इस दौरान सीमा पार बांग्लादेशियों ने गैस बम भी फेंके. जांच में पता चला कि भारत में आने के लिए सुरंग भी खोदी गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब भी इस सीमा पर कंटीले तार लगाने की कोशिश की गई है, तो उसे दूसरी तरफ से विभिन्न तरीकों से रोका गया है. स्थानीय लोगों का दावा है कि निवासी दूसरी तरफ से आए हैं और फसल ले गए हैं. झड़प और गैस बम फेंकने के दौरान दो जवान घायल हो गए. बाद में जवानों ने बांग्लादेशियों को खदेड़ दिया.
बांग्लादेश के नागरिकों का आरोप
प्रोथोम एलो की रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा बांग्लादेश के निवासियों ने कहा कि वे सीमा की शून्य रेखा के बगल में बांग्लादेश के अंदर जमीन पर गेहूं काटने गए थे. तभी भारतीय नागरिक आए और बांग्लादेश के अंदर कुछ आम के पेड़ काट दिए. उस समय भारतीय नागरिकों के द्वारा फेंके गए पत्थरों से कुछ बांग्लादेशी घायल हो गये थे.