'पीएम ने किया था फोन, पर मैंने बात नहीं की', विनेश फोगाट ने किया दावा

कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने एक इंटरव्यू में बताया कि 2024 में पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वॉलिफाई होने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें फोन किया था पर विनेश ने उनसे बात नहीं की. उनका कहना था कि वो बातचीत का वीडियो रिकॉर्ड नहीं करना चाहती थी. बृज भूषण के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए वो काफी चर्चा में आई थी.;

Vinesh Phogat Pic Credit -ANI
Curated By :  प्रिया पांडे
Updated On : 2 Oct 2024 1:06 PM IST

भारत की पूर्व महिला पहलवान विनेश फोगाट हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल में वजन अधिक पाए जाने के कारण डिस्क्वॉलिफाई हो गईं थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें फोन आया था.

विनेश ने इंटरव्यू दिया, जिसमें बताया कि प्रधानमंत्री ने उनको डायरेक्ट फोन नहीं किया था.वहां जो लोग थे उन्होंने बताया कि पीएम बात करना चाहते हैं पर उन्होंने बात करने से मना कर दिया था. उनके अनुसार, कुछ अधिकारियों ने उन्हें फोन करके इस बारे में पूछा था, लेकिन विनेश ने शर्त रखी कि वो इस बात की रिकॉर्डिंग करना चाहती है पर अधिकारियों ने साफ मना कर दिया. उन्होंने बताया कि जब अधिकारियों ने उनकी ये शर्त नहीं मानी तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया था.

विनेश ने कहा

विनेश ने इंटरव्यू में कहा- मैं अपने इमोशन और मेहनत का मजाक नहीं बनाना चाहती. अगर प्रधानमंत्री सच में खिलाड़ियों से सहानुभूति रखते हैं, तो बिना रिकॉर्डिंग के बात कर सकते हैं." पर अधिकारियों ने मना कर दिया. उन्होंने यह भी बताया कि पीएम को ये पता था कि वह दो साल की अपनी लड़ाई का हिसाब मांगेगी, इसीलिए शायद उन लोगों ने मना कर दिया. दो साल वाली लड़ाई जिसमें उन्होंने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोला था.

साक्षी मलिक का फैसला

विनेश ने साक्षी मलिक के बारे में भी बात की. विनेश ने बताया कि साक्षी का राजनीति में ना आना उनका निजी फैसला है. न तो हम साक्षी पर दबाव डाल सकते हैं और नहीं वो हम पर डाल सकती है.

बृज भूषण के खिलाफ मोर्चा

लगभग दो साल पहले, विनेश और अन्य महिला पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने कई धरना-प्रदर्षण किया और इस दौरान पुलिस से झड़पे भी हुई.

पेरिस ओलंपिक

पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई होने के बाद भी मेडल नहीं दिला पाई, क्योंकि वो ज्यादा वजन होने के कारण डिस्क्वॉलिफाई हो गईं थी. इसके बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने का निर्णय लिया और अब हरियाणा विधानसभा के चुनाव में भाग ले रही हैं. वो जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है.

Similar News