ताश खेलते और मस्ती मजाक करते टूरिस्ट, पहलगाम आतंकी हमले के ठीक पहले कुछ ऐसा था मंजर - 5 VIDEO

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले से पहले के पर्यटकों के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कानपुर के शुभम द्विवेदी को उनके दोस्तों का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह होटल के रूप में ताश खेल रहे हैं. ये वीडियो हमले से एक दिन पहले होटल का है. पहलगाम के कई वीडियो सामने आए है, जिसमें लोग एडवेंचर एक्टिविटी करते नजर आ रहे हैं. सभी बहुत खुश हैं और खूबसूरत पल को एंजॉय कर रहे हैं.;

( Image Source:  @SachinGuptaUP, @Article19_India, )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 23 April 2025 2:39 PM IST

Pahalgam Terror Attack: देश भर में पहलगाम आतंकी हिंसा को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. सड़कों पर रोड न्याय की गुहार लगा रहे हैं और भारत सरकार से पाकिस्तानी आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने को कह रहे हैं. 22 अप्रैल को यहां पर घूमने आए पर्यटकों पर हमला किया गया. इस दौरान पुरुषों को जबरन कलमा पढ़ने के लिए बोला गया और ऐसा न करने वालों को गोली से भून दिया. हमले में करीब 28 लोगों की जान चली गई.

केंद्र सरकार इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके में छानबीन शुरू कर दी है. एक-एक गाड़ियों की चेकिंग की जारी है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस आतंकी हमले ने पुलवामा हमले के जख्म को ताजा कर दिया है. अब हर एक भारतीय के दिल में पाक से बदले की भावना की है. हमले में मारे गए लोगों के घटना से पहले के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वह मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

हमले से पहले के वीडियो

सोशल मीडिया पर कानपुर के शुभम द्विवेदी को उनके दोस्तों का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह होटल के रूप में ताश खेल रहे हैं. सभी बहुत खुश नजर आ रहे हैं. गेम में बोलते हैं कि मैं सबको हरा दूंगा, लेकिन वह क्या जानते थे कि वह जिंदगी से हार जाएंगे. पहलगाम में आतंकियों ने शुभम के सिर में गोली मारी. ये वीडियो हमले से एक दिन पहले होटल का है.

कर्नाटक के मंजूनाथ की शिकारा सैर

आतंकी पहले में मारे गए कर्नाटक के मंजूनाथ और उनकी पत्नी का घटना से पहले का वीडियो सामने आया है. वह अपनी यात्रा के बारे में सबको बताते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. इस दौरान शिकारा की सैर करते नजर आ रहे हैं. मंजूनाथ अपने बीवी-बच्चों के साथ छुट्टी मनाने पहलगाम आए थे.

बाल-बाल बचे

घटना के थोड़ी देर पहले का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति ने कहा आतंकी हमला हो गया है. हम जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. बाकी भगवान बचाए. वीडियो में गोलियों की आवाज को साफ सुना जा सकता है, जिसे सुनकर डर को महसूस किया जा सकता है.

एडवेंचर एक्टिविटी करते पर्यटक

पहलगाम के कई वीडियो सामने आए है, जिसमें लोग एडवेंचर एक्टिविटी करते नजर आ रहे हैं. सभी बहुत खुश हैं और खूबसूरत पल को एंजॉय कर रहे हैं.

हमले से पहले शांति

वीडियो में सभी सैलानी मस्त घास पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. तेज धूप और ठंडी-ठंडी हवाएं का लुत्फ उठा रहे हैं. चारों और हरियाली

Similar News