किताब के साथ गरबा करते लड़के का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा- 'सीए की कर रहा तैयारी'
देशभर में इस समय नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर जगह-जगह गरबा का कार्यक्रम भी हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसे देख लोग हैरान भी है और खुश भी. वायरल हो रहे उस वीडियो को करीब 4 लाख बार देखा जा चुका है.;
Viral Video: भारत में हर जगह नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है और जगह-जगह पर गरबा का कार्यक्रम भी हो रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तमाम लोग गरबा करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस वीडियो की खास बात यह है की उस वीडियो में एक लड़का किताब के साथ गरबा करते हुए दिखाई दे रहा है.
वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म एक्स पर एक यूजर अकिंता द्वारा डाला गया है. वीडियो में लड़का भूरे रंग के कुर्ते और जींस में नजर आ रहा है और उसने हाथ में किताब ली हुई है. लड़का संगीत की धुन में किताब के साथ नाचता हुआ दिखाई दे रहा है. उसको देखकर उसके दोस्त मुस्कुरा रहे है, लेकिन वह लड़का बिना अपना ध्यान भटकाएं, किताब के साथ अपना डांस जारी रखता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "पढ़ने वाले बच्चे कहीं भी पढ़ लेते हैं' अब सच हो गया है."
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की बाते कहीं, एक यूजर सतीश पंचाल ने कहा कि वह वीडियो में दिख रहा व्यक्ति है, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि उसने नाचते हुए किताब क्यों पढ़ी, वहीं दूसरे ने की वह 'यूपीएससी के लिए तैयारी कर रहा है', तीसरे ने कहा-'सीए स्टूडेंट नज़र आ रहा है नवंबर अटेम्प्ट की तैयारी कर रहा है'. अन्य उपयोगकर्ताओं ने वीडियो को मीम टेम्पलेट के रूप में इस्तेमाल किया और क्लिप के साथ मज़ेदार कैप्शन दिए. एक ने यह भी कहा की - "जब आप डांसर बनने के लिए पैदा होते हैं, लेकिन आपको स्टूडेंट बनने के लिए मजबूर किया जाता है.
4 लाख बार देखा गया वीडियो
15 सेकंड की यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसे लगभग 4 लाख बार देखा जा चुका है और अधिकांश उपयोगकर्ता युवक के विचित्र लेकिन अनोखे नृत्य से चकित हैं. कुछ लोगों ने इस शख्स के लिए कहा- "खतरनाक स्टंट" तो वहीं, अधिकांश लोग उसकी हरकतों से खुश थे.