शख्स हुआ दो महिलाओं के प्यार में अंधा, फिर कार्ड पर छपवाए दोनों के नाम, धूमधाम से रचाई शादी

तेलंगाना के एक शख्स ने सभी की रजामंदी से दो महिलाओं से शादी रचाई. यह लव ट्रायएंगल की कहानी तीन साल से अधिक समय तक चली और शादी में तब बदल गई, जब सूर्यदेव न केवल अपने परिवार को बल्कि अपनी दोनों दुल्हनों के माता-पिता को भी विवाह के लिए राजी कर लिया.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 29 March 2025 9:06 AM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि आजकल पोलीगैमी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना से सामने आया है. जिसमें लिंगापुर मंडल के गुमनूर गांव के रहने वाले सूर्य देव का कहना है कि वह लाल देवी और झलकारी देवी से प्यार करता था.

ऐसे में उसने दोनों से शादी करने का मन बनाया है. इसके लिए सूर्य देव ने शादी के कार्ड पर दोनों दुल्हनों का नाम भी छपवाया और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह शादी बड़े धूमधाम से हुई.

तीनों ने लिए फेरे

शादी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों दुल्हनों ने एक-जैसी साड़ी के साथ-साथ ज्वेलरी भी पहनी है. वहीं, दूल्हा सफेद धोती कुर्ता पहने नजर आ रहा है. वीडियो में मंडप सजा है, जिसमें दुल्हन और दूल्हे का हाथ दो अलग-अलग महिलाओं ने पकड़ा है और तीनों फेरे ले रहे हैं. वहीं, इस दौरान ढोल भी बज रहे हैं.

गांव वाले नहीं थे राजी

इस मामले में सूत्रों का कहना है कि सूर्य देव दोनों पर अपना दिल हार बैठा था, जिसके बाद तीनों ने साथ रहने की कसम खाई. जब यह बात सूर्यदेन ने गांववालों को बताई, तो शुरुआत में बुजुर्ग इस बात को लेकर सहमत नहीं थे, लेकिन बाद में वह मान गए और उन्होंने शादी संपन्न करवाने के लिए मदद भी की.

बढ़ रहे बहुविवाह के मामले

बता दें कि भारत में हिंदू के लिए बहुविवाह करना गैरकानूनी है. इसके बावजूद भी लोग दो लोगों से शादी कर रहे हैं. हालांकि, इससे पहले भी साल 2021 में तेलंगाना में ही एक शख्स ने दो महिलाओं से शादी रचाई. रिपोर्ट की मानें, तो यह शादी तीन परिवारों की सहमति से हुई. इसके अलावा, झारखंड के लोहरदगा में एक व्यक्ति ने अपनी दोनों गर्लफ्रेंड से शादी की.

Similar News