दिल्ली-NCR में फिर बढ़ी कंपकंपी, उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का कहर
मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में पारा लुढ़क गया है, जिसने ठंड और बढ़ा दी है. अगले कुछ दिनों में सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, और हिमाचल प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा.;
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में पूरा उत्तर भारत पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की चपेट में है. घने कोहरे के साथ चारों ओर ठंड हवा चल रही है. घर से निकलते समय लोग कांप रहे हैं और सड़कों पर धुंध ही धुंध देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा.
मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में पारा लुढ़क गया है, जिसने ठंड और बढ़ा दी है. अगले कुछ दिनों में सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, और हिमाचल प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा.
दिल्ली में फिर से बढ़ी कंपकंपी
राजधानी दिल्ली में ठंड एक बार और बढ़ गई है. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश से ठंड और बढ़ गई है. लोगों को सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ रहा है. आईएमडी के मुताबिक, सोमवार 13 जनवरी को राजधानी में न्यूनतम तापमान लगभग 10.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं दिन में 13.3 डिग्री के पास तापमान रह सकता है. इस दौरान हवा की गति उत्तर दिशा से 9.6 किमी प्रति घंटा के करीब होगी.
उत्तर भारत में सर्दी का सितम
यूपी में भी लोग सर्दी की मार झेल रहे हैं. गलन भरी हवा से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. सोमवार को कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इसमें मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा समेत अन्य हिस्से शामिल हैं. वहीं राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर चल रहा है. जैसलमेर में पारा 6.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आईएमडी ने 13 और 14 जनवरी को रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ऊंचाई इलाकों में कड़ाके सर्दी का अलर्ट जारी किया है. बद्रीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री समेत कई इलाकों में अगले 24 घंटे में बारिश और आंधी की संभावना जताई है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है. हालांकि सैलानियों के चेहरे खिले हुए हैं.