कंपकंपाती ठंड में बारिश बनेगी मुसीबत, दिल्ली-NCR में कल कैसा रहेगा मौसम?
देशभर में कड़ाके की ठंड के बीच लोग ठंडी हवा और बारिश का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ी जानकारी दी है. विभाग के अनुसार सोमवार को भी कुछ जगहों पर बारिश के आसार है. ऐसे में घर से निकलने से पहले पूरी तैयारी के साथ निकले.

इस समय देश ठंड के कहर का सामना कर रहा है. ठंडी हवा का एहसास लोगों को पहाड़ों की कमी महसूस नहीं होने दे रहा. वहीं शनीवार को कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई. जिसका असर रविवार को भी पढ़ा. कई ट्रेनें इस कारण लेट भी हुंई. ऐसे में कल का मौसम कैसा रहने वाला है. मौसम विभाग की ओर इसकी जानकारी सामने आई है.
कैसा होगा कल का मौसम?
दरअसल विभाग ने 13 जनवरी के मौसम की जानकारी दी है. विभाग के अनुसार राजधानी का कल का मौसम साफ रहने वाला है. अनुमान है कि सुबह के समय में 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. हालांकि कई जगहों पर धुंध और कोहरे के भी संभावना जताई गई है. जानकारी के अनुसार राजधानी में शाम होते हुए फिर से धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
क्या दिल्ली में हो सकती बारिश?
ठंडी हवा के साथ-साथ बारिश के कारण भी लोगों को आने-जाने में समस्या हो रही है. वहीं विभाग के अनुसार राजधानी में 13 जनवरी को हल्की बारीश की संभावना जताई जा रही है. साथ ही कोहरा छाए रहने की भी जानकारी सामने आई है. इसी के साथ-साथ विभाग ने हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने का भी अनुमान जताया है. वहीं विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड समेत हिमाचल प्रदेश में ठंडी हवाएं चलने वाली है. हालांकि फिलहाल इससे जल्द ही राहत नहीं मिलने वाली है.
UP के कई जिलों में अलर्ट
वहीं विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. उम्मीद की जा रही है कि बिजली गिरे. कई जिलों में घना कोहरा रहने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि इसका असर जल्द नहीं खत्म होने वाला. मौसम की ऐसी स्थिति के पीछे का कारण पहाड़ों पर हुई बर्फबारी है. विभाग के कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का सीधा असर दिल्ली समेत, वेस्ट यूपी में भी देखने को मिल रहा है.