पहाड़ों में बर्फ़बारी के बीच आइस स्केटिंग और पैराग्लाइडिंग कर रहे पर्यटक, देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटक किस तरह आइस स्केटिंग और पैराग्लाइडिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही पर्यटक कुफरी में भी बर्फ़बारी का आनंद लेते दिख रहे हैं और अपने कमरे का गेट खोलकर लोगों को शानदार नज़ारे का अनुभव बता रहे हैं.;
नववर्ष का आगमन हो चुका है. नए साल की खुशियां मनाने के लिए लोग पहाड़ों पर जा रहे हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. साथ ही पर्यटकों के बीच ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मनाली के सोलांग वैली में बर्फ़बारी को देखते ही पर्यटकों की चहलकदमी भी शुरू हो गई है.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटक किस तरह आइस स्केटिंग और पैराग्लाइडिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही पर्टयक कुफरी में भी बर्फ़बारी का आनंद लेते दिख रहे हैं और अपने कमरे का गेट खोलकर लोगों को शानदार नज़ारे का अनुभव बता रहे हैं. आइए इन वायरल वीडियो को देखते हैं.
पहुंचने लगे टूरिस्ट
नए साल में सोलांग वैली में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है.
एलओसी पर बर्फ में गश्त कर रहे जवान
LOC पर भारी बर्फबारी के बाद भारतीय सेना के जवानों ने सीमा पर पैदल गश्त किया. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह इतनी चुनौती के बाद भी वह सीमा की रक्षा कर रहे हैं.
बर्फ की चादर से ढक गया गुलमर्ग
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. भारी बर्फबारी के बाद यह क्षेत्र बर्फ की चादर से ढक गया है.
कुफरी में हुआ स्नोफॉल
कवि और लेखक पंकज रैना ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो बता रहे हैं कि इस समय हम कुफरी में हैं. यहां सुबह से ही स्नोफॉल हो रही है.
डोडा में भी हुई बर्फ़बारी
साल 2025 का पहला दिन जम्मू और कश्मीर की भद्रवाह घाटी बर्फ की चादर से ढकी हुई है. डोडा का भालेसा और गंदोह में ताजा बर्फबारी देखी गई है.