Today Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार, UP में बढ़ेगी गर्मी, उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी, जानें अन्य राज्यों का हाल

बरसात का मौसम इस बार उत्तर भारत पर भारी पड़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिज़ाज फिलहाल बदला हुआ है. आज बारिश हो सकती है. वहीं, IMD ने उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है, लेकिन यूपी में गर्मी से बुरा हाल होगा.;

( Image Source:  Canva )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Sept 2025 7:04 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नीचले इलाकों के लोग दहशत में जी रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले छह दिन कोई बड़ा अलर्ट तो नहीं दिया, लेकिन हल्की बारिश और गरज-बरस के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी और आसपास के इलाकों में आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं. इस वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

वहीं, उत्तर प्रदेश में बारिश के रुकने के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे गर्मी का असर और तेज़ महसूस होगा दूसरी ओर, उत्तराखंड में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. यहां पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. चलिए जानते हैं बाकी राज्यों के मौसम का हाल.

उत्तराखंड: पहाड़ों पर येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने पूरे उत्तराखंड के लिए येलो अलर्ट घोषित किया है. फिलहाल आसमान में बादल तो शांत दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका अभी भी बनी हुई है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा लगातार लोगों को डराए हुए है. कई गांवों के निवासी टूटी हुई सड़कों की वजह से फंसे हुए हैं, वहीं प्रशासन हालात पर लगातार नज़र रखे हुए है.

उत्तर प्रदेश: मानसून ने लिया ब्रेक

उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अब लगभग थम चुका है और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. अगले तीन दिनों तक मौसम गर्म रहने के आसार हैं, जिससे लोगों को फिर से एसी और कूलर का सहारा लेना पड़ेगा. हालांकि, कुछ जिलों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहेगा. वाराणसी, मिर्जापुर, जालौन, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, कासगंज ,सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी  और हरदोई में धूप तेज़ रहेगी. वहीं राजधानी लखनऊ और औद्योगिक शहर कानपुर में भी लोगों को गर्मी बेहाल करने वाली है.

गुजरात और राजस्थान: रेड अलर्ट जारी

गुजरात मौसम विभाग ने गुजरात और पूर्वी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. अनुमान है कि शनिवार को गुजरात के कई जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने का खतरा है. लगातार बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है, निचले इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित होने की आशंका भी जताई जा रही है. वहीं, पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भी तेज़ बारिश देखने को मिल सकती है.

पूर्वोत्तर भारत: बादल बरसाएंगे आफत

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. इन राज्यों में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है. खासकर ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का खतरा गंभीर रूप ले सकता है.

दक्षिण भारत पर भी असर

बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो-प्रेशर सिस्टम का असर दक्षिण भारत में भी देखने को मिलेगा. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तेज बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं, पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 

जम्मू-कश्मीर: बारिश और भूस्खलन से तबाही

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से पूरे हाल हैं, जहां बाढ़ की स्थिती बन गई है. लोगों के घर पानी में जलमग्न हो गए हैं.  झेलम नदी का पानी कई इलाकों में घुस गया है. इससे तीन जिलों में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है.

Similar News