देवड़ा, निरुपम को टिकट, अब आदित्य ठाकरे की राह कितनी मुश्किल?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 20 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम और वे निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं, जहां से वे चुनाव लड़ेंगे और इसमें वर्ली, डिंडोशी और कुडाल जैसे प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 28 Oct 2024 8:16 AM IST

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 20 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम और वे निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं, जहां से वे चुनाव लड़ेंगे और इसमें वर्ली, डिंडोशी और कुडाल जैसे प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

शिंदे की सेना ने पूर्व कांग्रेसी मिलिंद देवड़ा को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना-उद्धव ठाकरे गुट के प्रमुख नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ मैदान में उतारा. पूर्व कांग्रेस नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री देवड़ा इस वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना में शामिल हुए थे और बाद में राज्यसभा के लिए चुने गए थे.



शिंदे द्वारा देवड़ा को मौजूदा विधायक और पूर्व राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ खड़ा करने के फैसले से वर्ली में मुकाबला काफी रोमांचक हो जाएगा. देवड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पार्टी सुप्रीमो को उन्हें चुनने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, मैं मुंबई के वर्ली से महायुति उम्मीदवार के तौर पर मुझे मैदान में उतारने के शिवसेना के फैसले से सहमत हूं. मैं हर वर्लीकर की आकांक्षाओं को समझने और उनकी आवाज @mieknathshinde जी तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगा.'

कौन कितना मजबूत?

पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने पिछले विधानसभा चुनाव में मुंबई की वर्ली सीट से सियासी डेब्यू किया था तो इस बार भी वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे को उम्मीदवार बनाया गया जिसके बाद उनके खिलाफ मिलिंद देवड़ा को मैदान में उतार दिया गया तो अब कौन कितना मजबूत है?

वर्ली सीट में त्रिकोणीय मुकाबला

इस बार वर्ली विधानसभा क्षेत्र का चुनाव बहुत अलग हैं क्योंकि तीनों ही उम्मीदवार मजबूत लग रहे हैं यानी कह सकते हैं कि त्रिकोणीय मुकाबला होगा. शिवसेना में विभाजन के बाद महाराष्ट्र में आदित्य ठाकरे का एक अलग ही आक्रामक रूप देखने को मिला है.

उन्होंने एकनाथ शिंदे को भी चुनाव में उनके सामने खड़े होने की चुनौती दी थी. आदित्य ठाकरे ने सीधे तौर पर शिंदे को चुनौती दी थी, अब एकनाथ शिंदे ने उनके खिलाफ एक बेहद ताकतवर नेता को मैदान में उतार दिया है. वहीं राज ठाकरे के उम्मीदवार संदीप देशपांडे भी बराबर के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर बेहद कड़ी और त्रिकोणीय लड़ाई होने के आसार हैं.

Similar News