ये है देश के 'नमकहरामों' की लिस्‍ट, कोई झटपट होना चाहता था मशहूर तो किसी ने पैसों के लिए बेच दिया जमीर

ज्योति ही नहीं, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी कई युवकों को गिरफ्तार किया गया है जो ISI के संपर्क में थे. इनके पास से मिली जानकारी से यह साफ हुआ है कि पाकिस्तान अब भारत के आम नागरिकों को लक्षित कर, उन्हें डिजिटल माध्यम से जाल में फंसा रहा है. इससे एक बड़ा सवाल उठता है- क्या भारत के नागरिक सिर्फ थोड़े से लाभ के लिए देशहित को ताक पर रख देंगे?;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 19 May 2025 6:03 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में देश के विभिन्न राज्यों से ऐसे कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहे थे. ये वे लोग हैं जिन्होंने चंद पैसों या विदेश यात्रा के लालच में अपने देश से गद्दारी की. हाल ही में चर्चा में आई हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा, जो एक यूट्यूबर हैं, उन्हीं में से एक हैं. कैमरे के सामने चहकने वाली ज्योति पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की यात्रा कर वहां के खुफिया अधिकारियों से मिलीं और सोशल मीडिया के माध्यम से सूचनाएं साझा करती रही. उनके फोन से पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ एन्क्रिप्टेड चैट्स, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के माध्यम से संपर्क की पुष्टि भी हुई है.

ज्योति ही नहीं, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी कई युवकों को गिरफ्तार किया गया है जो ISI के संपर्क में थे. इनके पास से मिली जानकारी से यह साफ हुआ है कि पाकिस्तान अब भारत के आम नागरिकों को लक्षित कर, उन्हें डिजिटल माध्यम से जाल में फंसा रहा है. इससे एक बड़ा सवाल उठता है- क्या भारत के नागरिक सिर्फ थोड़े से लाभ के लिए देशहित को ताक पर रख देंगे?

भारत में रहकर, इसी मिट्टी का नमक खाकर, पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश के लिए काम करना न केवल देशद्रोह है, बल्कि यह सामाजिक और नैतिक पतन का भी संकेत है.सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अब इन मामलों में कठोरतम कार्रवाई की दिशा में बढ़ रही हैं. सवाल सिर्फ कानून का नहीं, जवाबदेही का भी है- ऐसे गद्दारों को पहचानना और उन्हें सजा दिलवाना हर देशभक्त नागरिक का कर्तव्य है.

1. देवेंद्र सिंह ढिल्लों

25 वर्षीय देवेंद्र सिंह ढिल्लों, पंजाब के पटियाला स्थित खालसा कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस का छात्र है. उसे 12 मई को हरियाणा के कैथल से फेसबुक पर हथियारों की तस्वीरें डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सामने आया कि वह नवंबर 2024 में पाकिस्तान गया था और पटियाला मिलिट्री कैंट की संवेदनशील तस्वीरें ISI को भेजी थी.

2. नौमान इलाही

24 वर्षीय नौमान इलाही, जो हरियाणा में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था, को पानीपत से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार वह पाकिस्तान स्थित ISI हैंडलर के संपर्क में था. उसके बहनोई के बैंक खाते में पाकिस्तान से पैसे आते थे, जिनके बदले में वह भारत की संवेदनशील जानकारी भेजता था.

3. अरमान

हरियाणा के नूंह जिले से 23 वर्षीय अरमान को 16 मई को इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस का दावा है कि उसके पास से पाकिस्तान को भेजी गई संवेदनशील जानकारियों के सबूत मिले है.

4. शहज़ाद

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का व्यापारी शहज़ाद मुरादाबाद में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा. वह पाकिस्तान की कई यात्राएं कर चुका था और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां ISI को देता था. साथ ही वह कॉस्मेटिक्स, कपड़े और मसालों की तस्करी में भी शामिल था.

5. मोहम्मद मुर्तज़ा अली

गुजरात पुलिस ने जालंधर से मोहम्मद मुर्तज़ा अली को गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि उसने खुद ही एक मोबाइल ऐप बनाकर पाकिस्तान को सूचनाएं भेजीं। उसके पास से चार मोबाइल और तीन सिम कार्ड बरामद किए गए.

6. प्रियंका सेनापति

प्रियंका सेनापति ओडिशा के पुरी की एक धार्मिक यात्रा व्लॉगर है, जिनकी YouTube चैनल 'Prii_vlogs' पर 14,600 से अधिक सब्सक्राइबर है. वे भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करती है और उन्हें अपने वीडियो में प्रस्तुत करती है. हाल ही में, उनका नाम जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई ज्योति मल्होत्रा के साथ संबंधों के कारण जांच के दायरे में आया है. सितंबर 2024 में, प्रियंका ने ज्योति के साथ पुरी में जगन्नाथ मंदिर की यात्रा की थी. इसके अलावा, प्रियंका की पाकिस्तान के करतारपुर की यात्रा भी जांच के तहत है.

7. ज्योति मल्होत्रा

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो 'Travel with JO' चैनल के माध्यम से यात्रा व्लॉगिंग करती थी. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप है. उन्होंने राजस्थान से लेकर कश्मीर तक कई संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया और वहां के वीडियो बनाए, जांच में सामने आया है कि उन्होंने पाकिस्तान के नेशनल डे पर आयोजित डिनर पार्टी में भाग लिया और ISI एजेंट दानिश के संपर्क में रहीं. उनकी गतिविधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की नई धारा BNS 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उम्रकैद की सजा का प्रावधान है.

8. तारिफ

अरमान की गिरफ्तारी के दो दिन बाद नूंह जिले के कांगड़का गांव से तारिफ नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के समय उसने मोबाइल से पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबरों से जुड़ी चैट्स डिलीट करने की कोशिश की.

9. गज़ाला और यमीन मोहम्मद

पंजाब के मलेरकोटला से गिरफ्तार किए गए गजाला (31) और यमीन मोहम्मद को कुछ पैसों के बदले देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए पकड़ा गया. पुलिस जांच में सामने आया है कि ये दोनों दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी के इशारों पर भारत में जासूसी कर रहे थे. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर की और बताया कि इन पर देशद्रोह जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.

10. पलक शेर मसीह और सूरज मसीह

अमृतसर से पकड़े गए पलक शेर मसीह और सूरज मसीह पर सेना और वायुसेना के ठिकानों की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने का शक है. पुलिस का दावा है कि दोनों ने सेना के कैंट एरिया और एयरफोर्स स्टेशन की तस्वीरें लीं और इन्हें पाकिस्तान में अपने आकाओं को भेजा. इनकी हरकतें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का संकेत हैं और जांच एजेंसियां अब इनके संपर्कों और नेटवर्क की गहन पड़ताल कर रही हैं.

Similar News