ये बनारस है गुरु...बंदर की पतंगबाजी देखकर रह जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक बंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह पतंग उड़ाता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो मकर संक्रांति से कुछ दिन पहले 6 जनवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. इस दिलचस्प वीडियो में छत पर एक बंदर पतंग उड़ा रहा है. इस वीडियो को 31,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई कमेंट्स आ चुके हैं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 19 Jan 2025 1:55 PM IST

मकर संक्रांति भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. हम अक्सर लोगों को इस महत्वपूर्ण अवसर पर पतंग उड़ाते हुए देखते हैं. लेकिन क्या आपने कभी किसी बंदर को इंसानों से कॉम्पिटिशन करते देखा है? खैर, हम एक पुराना वीडियो लेकर आए हैं जिसमें एक बंदर पतंग उड़ाने की कोशिश कर रहा है. यह वीडियो मकर संक्रांति से कुछ दिन पहले 6 जनवरी को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था.

इस दिलचस्प वीडियो में छत पर एक बंदर की दूर की वीडियो कैद की गई है. ऐसा प्रतीत होता है जैसे बंदर पतंग की डोर को अलग-अलग दिशाओं में खींचकर उसे हवा में ऊंची उड़ान भरने की कोशिश कर रहा है, जैसे कोई व्यक्ति कर सकता है. कई कोशिशों के बाद, बंदर पतंग को नीचे लाने में सफल हो जाता है और उसे पकड़ लेता है. वह एक्साइटेड दिखाई देता है और यह पता लगाने की कोशिश करता है कि पतंग उछालकर और घुमाकर कैसे काम करती है.

ये बनारस है गुरु

जब दर्शक इस अनएक्सपेक्टेड सीन को रिकॉर्ड कर रहे होते हैं तो बैकग्राउंड में हंसी की आवाज़ वीडियो के एंटरटमेंट को बढ़ा देती है. वीडियो में एक टेक्स्ट ओवरले है, जिसमें लिखा है, 'ये बनारस है गुरु, यहां बंदर भी पतंग उड़ाते हैं.' 6 जनवरी को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 31,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने कहा, 'ओएमजी! वानरों का प्लैनेट शुरू होता है.' एक अन्य ने कॉमेंट किया, 'वह भविष्य में रह रहा है और सोच रहा है कि यह ड्रोन-बेस्ड फ़ूड डिस्ट्रीब्यूटर है.' एक ने कहा, 'ऐसा सिर्फ भारत में ही हो सकता है.' 

Similar News