ये Clip मेरे व्लॉग का है... 19 मिनट 34 सेकेंड के 'नए MMS' का दावा फर्जी! वायरल क्लिप पर इन्फ्लुएंसर का करारा जवाब

सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि 19 मिनट 34 सेकेंड का “नया MMS” सामने आया है. यूजर्स क्लिप शेयर कर लिंक मांगते रहे और अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इसे अश्लील कंटेंट बताकर प्रचार किया गया. इस दावे ने देखते ही देखते ट्रेंड पकड़ लिया. इन्फ्लुएंसर justin_dcruz ने वायरल वीडियो में कहा, 'हैलो गाइज, बीते कुछ दिनों से मेरे सोशल मीडिया पर ये क्लिप चल रही है और लोग दावा कर रहे हैं कि नया MMS लीक हो गया है. ये क्लिप मेरे वायरल व्लॉग का ही एक हिस्सा है, जिसे पूरी तरह गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.;

सोशल मीडिया पर दिसंबर 2025 से एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें हैरान कर देने वाले दावे किए जा रहे हैं. हाल ही में 19 मिनट 34 सेकेंड की एक कथित 'कपल वीडियो' को लेकर नया MMS लीक होने का शोर मचाया गया. छोटी-छोटी क्लिप काटकर उन्हें अश्लील दावों के साथ फैलाया गया, जिससे यूजर्स के बीच बहस और भ्रम की स्थिति बन गई.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हालांकि, इस वायरल दावे पर अब सीधे-सीधे सच्चाई सामने आ गई है. justin_dcruz नाम के इन्फ्लुएंसर ने वीडियो जारी कर साफ कर दिया है कि यह पूरा दावा फेक है और वायरल क्लिप उनके व्लॉग का ही एक हिस्सा है, जिसे जानबूझकर MMS से जोड़कर फैलाया जा रहा है.

क्या है 19:34 मिनट के वायरल वीडियो का दावा?

सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि 19 मिनट 34 सेकेंड का “नया MMS” सामने आया है. यूजर्स क्लिप शेयर कर लिंक मांगते रहे और अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इसे अश्लील कंटेंट बताकर प्रचार किया गया. इस दावे ने देखते ही देखते ट्रेंड पकड़ लिया. इन्फ्लुएंसर justin_dcruz ने वायरल वीडियो में कहा, 'हैलो गाइज, बीते कुछ दिनों से मेरे सोशल मीडिया पर ये क्लिप चल रही है और लोग दावा कर रहे हैं कि नया MMS लीक हो गया है. ये क्लिप मेरे वायरल व्लॉग का ही एक हिस्सा है, जिसे पूरी तरह गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.' उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि लोग व्यूज़ के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं और बिना तथ्य जाने अफवाह फैला रहे हैं.

फैंस से अपील: घबराएं नहीं, कोई लिंक नहीं

वीडियो में इन्फ्लुएंसर ने अपने फैंस को आश्वस्त करते हुए कहा कि 'मेरे फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है. ये पूरी तरह फेक है.' उन्होंने पोस्ट में साफ लिखा, 'कोई MMS नहीं है और कोई लिंक भी नहीं है! इस बेवकूफी को फैलाना बंद करो. जो Clip Viral हो रही है, वह असल में हमारे व्लॉग की ही एक क्लिप है.'

2025 में क्यों बढ़े ऐसे फेक दावे?

साल 2025 सोशल मीडिया पर अश्लील दावों और फेक MMS ट्रेंड के कारण लगातार चर्चा में रहा है. वहीं वायरल हो रहे वीडियो पर कुछ कुछ लोगों का मानना है कि रीच और व्यूज़ के लालच में कुछ अकाउंट्स बिना सत्यापन के कंटेंट फैलाते हैं, जिससे न सिर्फ भ्रम पैदा होता है बल्कि किसी की छवि को भी नुकसान पहुंचता है.

Similar News