अश्लीलता नहीं, रंग-बिरंगी मैक्सी से सोशल मीडिया पर जलवा बिखेरने वाली 'Maxi Queen' Shubhra कौन?

जहां influencer बनने के लिए लोग ग्लैमर और boldness दिखा रहे हैं, वहीं बिहार की Shubhra ने अपनी सादगी और रंग-बिरंगी मैक्सी पहनकर Instagram पर 59 मिलियन व्यूज़ बटोर लिए. अब लोग उसे 'Maxipaglu' और 'Maxi Queen' कहने लगे हैं.;

By :  अमन बिरेंद्र जायसवाल
Updated On : 1 July 2025 1:10 PM IST

आजकल Instagram पे वायरल होने के लिए लोगों को क्या-क्या नहीं करना पड़ता - trendy outfits, bold photoshoots, gym-toned bodies, और captions जो दिखावे से भरे होते हैं. लेकिन इसी दुनिया में एक लड़की ने सबको चौंका दिया - ना स्किन शो, ना डांस मूव्स, सिर्फ एक पुरानी-सी cotton की maxi और सादगी भरा swag.

हम बात कर रहे हैं Shubhra Jha की - एक कॉन्टेंट क्रिएटर जिसने ये साबित कर दिया कि असली viral power dressing room से नहीं, असलीपन से आती है.

अपने छोटे से hostel/room में खड़ी होकर Shubhra ने अलग-अलग रंग-बिरंगी maxis पहनकर एक reel बनाई - जिसमें न ग्लैमर था, न lighting setup, सिर्फ वो और उसके 12 maxis. और guess what? 59.6 मिलियन लोगों ने वो वीडियो देखा.

फिर आया Instamart के साथ उसका collab - जिसमें वो KitKat, Hide & Seek, खीरा, केला और chips के साथ अलग-अलग maxis में दिखीं - और वो वीडियो भी 23.8M तक पहुंच गया.

अब लोग उसे प्यार से कहते हैं - "Maxipaglu", "Maxi Queen", और कुछ ने तो उसे "Desi Influencer Revolution" का चेहरा तक कह दिया है.

और हां, Shubhra ने खुद ये बात भी clear कर दी है - वो Bihar से हैं.

जहां बड़े शहरों के influencer अपनी identity को neutral दिखाने की कोशिश करते हैं, Shubhra ने proudly कहा हां, मैं बिहारी हूं

No filters. No designer brand. सिर्फ comfort और confidence.

इस तेज़ी से बदलती दुनिया में, जहां हर कोई किसी और जैसा बनने में लगा है, Shubhra ने remind कराया - खुद जैसा बनो, वही सबसे अलग होता है.

Instagram जैसे platform पे जहां ज़्यादातर content superficial लगता है, Shubhra की simplicity ने लोगों को touch किया - खासकर उन लड़कियों को, जो छोटे शहरों, towns और middle class families से आती हैं.

वो viral हुई क्योंकि उसने viral दिखने की कोशिश नहीं की.

शायद यही वो वजह है कि आज बड़े influencer भी उसकी reels की style कॉपी कर रहे हैं, और brands उसे ढूंढ रहे हैं - क्योंकि असली बनावटी से हमेशा जीतता है.

Similar News